• May 8, 2024 12:27 am

Face Mask for Winter – सर्दियों में आजमाएं ये घर के बने मॉइस्चराइजिंग फेस मास्क

07 दिसंबर 2021 | सर्दियों (Winter) में त्वचा का रूखापन बढ़ जाता है. आप त्वचा की देखभाल के लिए कई प्राकृतिक सामग्री का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप होममेड मॉइस्चराइजिंग फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये होममेड मॉइस्चराइजिंग फेस मास्क आपकी त्वचा को हेल्दी रखने में मदद करेंगे. ये फेस मास्क (Face Mask) सर्दियों में शुष्क त्वचा की देखभाल के लिए अत्यधिक पौष्टिक होते हैं.

आजमाएं ये 4 मॉइस्चराइजिंग फेस मास्क

दही और नारियल तेल का फेस मास्क

एक बाउल में 1-2 टेबल स्पून ताजा दही लें और इसे कांटे की मदद से फेंट लें. फेंटे हुए दही में एक टेबल स्पून नारियल का तेल डालकर मिला लें. सर्दियों में त्वचा की देखभाल के लिए इस फेस मास्क को पूरे चेहरे के साथ-साथ गर्दन पर भी लगाएं. कुछ मिनटों के लिए अपनी उंगलियों से त्वचा की मसाज करें और 15-20 मिनट के लिए इसे लगा रहने दें. इसके बाद सादे पानी से धो लें. सर्दियों में त्वचा की देखभाल के लिए सप्ताह में दो या तीन बार इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं.

शहद और दूध का फेस मास्क

दो बड़े चम्मच ठंडा दूध लें. इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं. इसे एक साथ मिलाएं और मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाएं. कुछ देर त्वचा की मसाज करें और फिर इसे कुछ मिनटों के लिए त्वचा पर लगा रहने दें. इसके बाद ताजे पानी से धो लें. सर्दियों में त्वचा की देखभाल के लिए सप्ताह में 2-3 बार इस फेस मास्क को लगा सकते हैं.

शिया बटर और जैतून के तेल का फेस मास्क

डबल बॉयलर का इस्तेमाल करके, 1-2 टेबल-स्पून कच्चा शिया बटर पिघलाएं. एक बार जब ये पिघल जाए, तो इसमें 1 टेबलस्पून जैतून का तेल डालें और धीमी आंच पर तब तक चलाते रहें जब तक कि सामग्री एक साथ न मिल जाए. आंच बंद कर दें और मिश्रण को थोड़ा ठंडा होने दें. सर्दियों के लिए इस मॉइस्चराइजिंग फेस मास्क को पूरे चेहरे के साथ-साथ गर्दन पर भी लगाएं. कुछ देर के लिए अपनी उंगलियों से त्वचा की धीरे-धीरे मसाज करें. 15-20 मिनट के बाद, एक नम तौलिये से पोंछ लें और चेहरे पर ताजे पानी के छींटे मारें. सप्ताह में दो या तीन इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

ग्लिसरीन और एलोवेरा फेस मास्क

सर्दियों में त्वचा की देखभाल के लिए एक और बेहतरीन फेस मास्क है. एक कटोरी में ग्लिसरीन और फ्रेश एलोवेरा जेल को 1:1 के अनुपात में लेकर एक साथ मिलाएं. इसे पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और कुछ मिनट के लिए हल्के हाथों से मसाज करें. इसे त्वचा पर 25-30 मिनट के लिए छोड़ दें और इसके बाद, एक नम तौलिये से पोंछ लें. इस फेस पैक को सप्ताह में दो या तीन बार दोहरा सकते हैं.

Source :-“टीवी 9 भारतवर्ष”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *