• May 5, 2024 3:34 pm

रिश्वत लेते पकड़ी गई महिला सब इंस्पेक्टर निलंबित, उत्कृष्ट कार्य के लिए हो चुकी है सम्मानित

01 अप्रैल 2023 |  हरियाणा के भिवानी में जिला कोर्ट में 27 मार्च को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते विजिलेंस द्वारा गिरफ्तार की गई महिला सब इंस्पेक्टर को 26 जनवरी को उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशासन ने सम्मानित भी किया था। फिलहाल विजिलेंस द्वारा रंगे हाथ पकड़ी गई महिला सब इंस्पेक्टर को न्यायिक हिरासत में भेजने के बाद पुलिस विभाग ने भी निलंबित कर दिया है।

बवानीखेड़ा पुलिस थाना में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर मुन्नी देवी को ईमानदारी से काम करने के लिए गणतंत्र दिवस पर सम्मानित भी किया गया था। इसकी जानकारी एनसीआईबी हेडक्वार्टर (नेशनल क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर वीडियो के साथ ट्वीट कर दी।

उल्लेखनीय है कि विजिलेंस की टीम ने 27 मार्च को दोपहर में जिला कोर्ट में एक चाय के खोखे के नजदीक हरियाणा पुलिस की सब इंस्पेक्टर को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए मौके से गिरफ्तार किया था। पुलिसकर्मी के पास से 500-500 रुपये के कुल 10 नोट मिले थे। आरोपी सब इंस्पेक्टर मुन्नी बवानीखेड़ा पुलिस थाना में तैनात थी।

वहीं नेशनल क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो के ट्वीट करने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर पोस्ट शेयर हो रहा है। महिला सब इंस्पेक्टर के रिश्वत मामले के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए हैं, जिन पर हर कोई अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में दे रहा है। हालांकि महिला सब इंस्पेक्टर अभी जेल में है।

रिश्वत मामले में गिरफ्तार महिला सब इंस्पेक्टर मुन्नी देवी को निलंबित किया गया है। गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किए जाने का मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। 

सोर्स :-“अमर उजाला ”                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *