• May 12, 2024 12:59 pm

रामगढ़ताल किनारे की सड़कों पर दिखा उत्सव का माहौल, आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम

08 मई 2022 | गोरखपुर के रामगढ़ताल के किनारे पैडलेगंज से लेकर नया सवेरा तक की सड़क और लिंक सड़क का नजारा रोज की अपेक्षा रविवार की सुबह बदला नजर आया। इस सड़क की एक लेन को बंद कर इसे ‘गोरखपथ’ के रूप में विकसित किया गया और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। इसमें हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी, आम लोग सब एक साथ जुंबा डांस और योगा करते नजर आए।

कार्यक्रम में ​स्कूली बच्चों ने भी हिस्सा लिया। अंत में बच्चों को पुरस्कार भी दिया गया। लोग वॉक करते, साइकिल चलाते और योगा-ध्यान करते दिखाई पड़े। इस दौरान शतरंज, कैरम, कविता पाठ सहित कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुईं।

नुक्कड़ नाटक के जरिए पढ़ाया गया कानून का पाठ
दिल्ली और गुड़गांव के ‘राहगीरी’ फाउंडेशन की ओर से आयोजित किए गए इस ‘गोरखपथ’ कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को सड़क सुरक्षा, सफाई,यातायात नियमों, महिला अपराध, साइबर क्राइम से बचाव, विभिन्न सरकारी योजनाओं आदि के बारे में जागरूक किया गया। पूरे कार्यक्रम में डीएम विजय किरन आनंद, एसएसपी डॉ विपिन तांडा सहित तमाम अधिकारी, उनके परिवार के लोग, स्कूली बच्चे, सांसद रविकिशन, विधायक प्रदीप शुक्ला आदि मौजूद रहे। डीएम ने बताया कि स्मार्ट स्ट्रीट की परिकल्पता साकार करने के लिए ‘राहगीरी’ फाउंडेशन एवं जिला प्रशासन के सहयोग से यह आयोजन हुआ है। कार्यक्रम में जीडीए, नगर निगम,पुलिस,सिविल डिफेंस का सहयोग रहा। कार्यक्रम का थीम ‘अपनी राहें, अपनी आजादी’ रखा गया था।

ये कार्यक्रम आयोजित हुए
रामगढ़ताल रोड पर दो मंच बनाए गए थे। मुख्य मंच पर सुबह छह बजे से जुंबा
डांस आयोजित हुआ तो दूसरे मंच पर योग का आयोजन हुआ। इसमें आम लोगों के साथ ही अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। वहीं साइकिल रैली का भी आयोजन हुआ। जिसमें सदर सांसद रविकिशन और सहजनवां विधायक प्रदीप शुक्ला ने साइकिल चलाया। वहीं मुख्य मंच पर कविता पाठ हुआ। सड़क पर रस्साकसी, शतरंज, बैडमिंटन एवं क्रिकेट के मैच हुए।यहां बच्चे कैरम भी खेलते नजर आए। स्कूली बच्चों ने मुख्य मंच पर स्किट का आयोजन किया तो दूसरे मंच पर लोकनृत्य हुआ।

ये अधिकारी रहे मौजूद
नौका विहार रोड पर आयोजित गोरखपथ कार्यक्रम में डीआईओएस, नगर आयुक्त अविनाश सिंह, एसपी ट्रैफिक डॉ महेंद्र पाल सिंह, एडीएम प्रशासन पुरषोत्तम गुप्ता, एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव, अपर एसडीएम सदर अनुपम मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Source;- ‘’दैनिक भास्कर’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *