• May 15, 2024 7:05 pm

पहली बार कोई भारतीय अभिनेत्री उठाएगी फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी, ‘लेडी सिंघम’ का खेल से है पुराना नाता

08  दिसंबर 2022 |  फीफा वर्ल्ड का रोमांच अभी पूरी दुनिया पर छाया हुआ है। इस रोमांच को दोगुना करने के लिए बॉलीवुड की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को ट्रॉफी अनावरण (Trophy Unveiled) करने वाली है। वर्ल्ड कप के फाइनल मैच से पहले दीपिका (Deepika Padukone) ट्रॉफी का अनावरण करेंगी। दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भारत की पहली अभिनेत्री है जो फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) की ट्रॉफी को पकडेगी। दीपिका पादुकोन (Deepika Padukone) को रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्म में लेडी सिंघम (Lady Singham) का रोल मिलने वाला है। लेडी सिंघम यानि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) बैडमिंटन में नेशनल खेल चुकी है।

18 दिसंबर को होगा ट्रॉफी का अनावरण

फीफा वर्ल्ड कप का क्रेज पूरी दुनिया पर छाया हुआ है। सभी अपने-अपने टीम का समर्थन करते नजर आ रहे हैं। फीफा वर्ल्ड कप में नोरा फतेही ने भी फैंस सॉन्ग पर डांस की थी। उसके बाद अब बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को कतर में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप में ट्रॉफी का अनावरण करने की जिम्मेदारी दी गई है। फीफा वर्ल्ड कप का अनावरण 18 दिसंबर 2022 को होगा। इसके लिए दीपिका जल्द ही कतर रवाना होंगी। दीपिका के लिए वर्ल्ड कप की ट्रॉफी का अनावरण करना सम्मान की बात होगी। इसके बाद भारत के फुटबॉल फैंस का जोश और दोगुना हो गया है।

गोल्डन रेशियो ऑफ ब्यूटी के टॉप 10 महिलाओं में शामिल हैं दीपिका

हालांकि, रिपोर्ट लिखे जाने तक दीपिका पादुकोण की ओर से इस पर कोई भी अपडेट या आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। दीपिका ने हाल ही में ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’ में जूरी सदस्यों में से एक के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। वो ‘गोल्डन रेशियो ऑफ ब्यूटी’ के अनुसार दुनिया की शीर्ष 10 सबसे खूबसूरत महिलाओं की सूची में एकमात्र भारतीय के रूप में अपनी जगह बना चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *