• May 14, 2024 8:29 pm

प्रदेशों में महक बिखेर रहा विदेशी सेब

ByPrompt Times

Aug 17, 2020
प्रदेशों में महक बिखेर रहा विदेशी सेब

अमेरिका, जर्मनीइटली का सेब अब जिला में महक बिखेर रहा है। कुल्लू जिला के सेब की मांग जम्मू-कश्मीर से अधिक आ रही है। इन दिनों जिला कुल्लू की सब्जी मंडियों में कई प्रकार की नई वैरायटियां भी दस्तक दे रही हैं। इसमें अमेरिका, जर्मनी व इटली की वैरायटी से लाए गए रॉयल डिलिशियस, जेरोमाइन, गाला अधिक मात्रा में सब्जी मंडियों में पहुंच रहा है। इन सेबों की मांग दिल्ली, पटियाला, जालंधर, अमृतसर व अहमदाबाद में अधिक आ रही है।

हालांकि इनकी खरीदारी के लिए कुल्लू जिला की सब्जी मंडियों में आढ़ती भी आने को आतुर हैं, लेकिन कोरोना के चलते नहीं आ पा रहे हैं। इन सेबों की उत्पादक क्षमता पारंपरिक सेब से कहीं अधिक है। एक हेक्टेयर जमीन पर 2000 से अधिक पौधे लगाए जा सकते हैं, जबकि अन्य किस्म के 150 से 200 पौधे ही एक हेक्टेयर जमीन पर लगाए जाते हैं। इन वैरायटी के सेब के पौधे नजदीक लगाए जाते हैं जो कम जगह घेरते हैं और फसल भी अधिक देते हैं। इसलिए अब बागवान इन वैरायटी की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। जिन्होंने अभी तक इन वैरायटी के सेब नहीं लगाए हैं वे भी अभी से बागवानों से मांग करने लगे हैं।

कुल्लू एपीएमसी से सहायक नीलामी अभिलेखक कुल्लू डिपल सोनी का कहना है कि इन दिनों जिला की सब्जी मंडियों में विभिन्न वैरायटी का सेब पहुंच रहा है। इसकी दूसरे राज्यों में अधिक डिमांड है। कुल्लू जिला की विभिन्न मंडियों में आज 25 रुपये से 110 रुपये प्रति किलो सेब बिक रहा है।

खेग्सू में अधिक तो कुल्लू में पहुंचे सबसे कम सेब

कुल्लू जिला में 15 जुलाई से आठ अगस्त तक खेग्सू फल सब्जी मंडी में रॉयल की विभिन्न किस्मों की 95630 पेटियां सेब की पहुंची हैं। इसके अलावा बंदरोल फल सब्जी में 15720, भुंतर में 11050, बंजार में 5875, शॉट फल सब्जी मंडी में 650 और कुल्लू सब्जी मंडी में 475 पेटियां पहुंची हैं।

क्या कहते हैं बागवान

कुल्लू जिला के शेर सिंह, जय कुमार का कहना है कि हम लोगों की इस बार सेब की कम पैदावार है। जय सिंह ने बताया कि उन्होंने नारकंडा में अपना सेब 1800 रुपये प्रति पेटी बेचा है। लोगों ने कच्चा सेब मंडियों में पहुंचा दिया है इस कारण दाम में गिरावट आई है। प्रकाश का कहना है कि उन्होंने रॉयल डिलिशियस, जेरोमाइन, गाला की किस्में लगाई हैं। इसके मंडियों में 10 किलो को पैकेट 1200 तक बिक रहा है।

कुल्लू जिला की सब्जी मंडियों में इन दिनों सेब का सीजन चरम पर है। फल एवं सब्जी मंडियों में विभिन्न प्रकार की वैरायटी के सेब आ रहे हैं। इसमें आज 1100 से लेकर 1700 रुपये तक प्रति पेटियां बिक रही है।

-सुशील गुलेरिया, सचिव एपीएमसी कुल्लू, लाहुल-स्पीति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *