• May 17, 2024 10:11 am

ग्लोबल स्किल्स पार्क में ‘एडवांस सर्टिफिकेट इन पिसिजन इंजीनियरिंग’ में 8 जून तक भरे जाएंगे फॉर्म

30 मई 2022 | भोपाल के गोविंदपुरा स्थित ग्लोबल स्किल्स पार्क में संचालित कोर्स "एडवांस सर्टिफिकेट इन पिसिजन इंजीनियरिंग' के लिए एडमिशन प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है। एक वर्षीय कोर्स के लिए 8 जून तक फॉर्म भरे जाएंगे। मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित इस कोर्स को सिंगापुर के साथ मिलकर तैयार किया गया है। इसे उद्योगों की मांग की जरूरतों के अनुसार डिजाइन किया गया है।

इस कोर्स में दाखिला लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों को एडवांस ChG मशीन जैसे सीएनसी टर्निंग व को-ऑर्डिनेट मेजरिंग मशीन, सीएनसी लेय, सीएनसी निलिंग व CAN और 3-डी जैसी आधुनिक और एडवांस मशीन से प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इसके साथ डीएमजी मोरी फाइव एक्सिस मशीन भी है। प्रशिक्षण बाद संस्था से ही कैंपस प्लेसमेंट का अवसर भी दिया जाएगा। कोर्स कम्प्लीट करने के बाद पास प्रशिक्षणार्थी CNC प्रोग्रामिंग और CAD/CAM में टेक्निकल एक्सपर्ट होंगे।

राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑटोमोबाइल एयरोस्पेस बायोमेडिकल हैवी इंजीनियरिंग, कैपिटल गुड्स, डिफेंस टूलस्म, मैन्युफैक्चरिंग उद्योगो में कार्य करने के अवसर प्राप्त करेंगे।

कोर्स के अंतिम मॉड्यूल से ही प्रशिक्षणार्थियों के जॉब के लिए प्रतिष्ठित प्रिसिजन को ड्राइव के लिए आमंत्रित किया जाता है, जिसमें प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके।

एडमिशन के लिए पात्रता
इस कोर्स को आईटीआई (टनर/फिटर (मशीनिस्ट/ मशीनिस्ट गाइडर/ मैकेनिक मशीन टूल मेंटेनेंस) पास पास अथवा बीई/बीटेक/ डिप्लोमा (मेकेनिकल/इंडस्ट्रियल/प्रोडक्शन) पास छात्र एडमिशन के लिए एमपी ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

इस तरह भरे फॉर्म

फॉर्म भरने के लिए gsp.mponline.gov.in/ www.globalskillspark.mp.gov.in पर जाकर भर सकते हैं। आधिक जानकारी के लिए संपर्क करें 9893346258/9713992665 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

Source;- ‘’दैनिकभास्कर’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *