• May 4, 2024 2:32 am

वर्ल्ड कप 2023 में बह रही उल्टी गंगा! इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के चलते खड़ी हुई ऐसी नौबत

अक्टूबर 16 2023 ! उल्टी गंगा बहना मतलब जैसा सोचा जाए काम ठीक उसके उलट होना. वर्ल्ड कप 2023 में भी कुछ ऐसा ही होता दिख रहा है. यहां भी कहानी जैसी आगे बढ़नी चाहिए थी या फिर जैसे की उम्मीद की गई थी, वैसी होती नजर आ नहीं रही. कम से कम मैच नंबर 13 तक की रामकहानी तो ऐसी ही है. अब सवाल ये है कि उल्टी गंगा आखिर बहती दिख किसके चलते रही है? तो, ऐसा दिख रहा है उन दो टीमों के चलते जिनमें एक टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है और दूसरी 5 बार की चैंपियन. हमारा मतलब यहां इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से है.

अब आप कहेंगे कि उल्टी गंगा को बहाने में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का क्या रोल? तो वो रोल इनके प्रदर्शन से जुड़ा है. इनके उस खेल से जुड़ा है जो अभी तक इन दो टीमों ने भारतीय मैदानों पर मचे क्रिकेट के सबसे बड़े घमासान में दिखाया है.

दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 जब शुरू हुआ था तो हर बड़े से बड़े क्रिकेट पंडित ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को खिताब का प्रबल दावेदार बताया था. इन दो देशों के अलावा क्रिकेट पंडितों ने भारत और न्यूजीलैंड को भी टॉप फोर टीमों में से एक बताया था.

अब टूर्नामेंट में अभी तक का खेल अगर देखें तो भारत और न्यूजीलैंड का तो परचम बुलंद है. मतलब वो सही धारा में क्रिकेट पंडितों की कही बातों के मुताबिक चलती दिख रही हैं. लेकिन, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का हाल बुरा है. ये टूर्नामेंट में ऐसे बह रहे हैं जैसे उल्टी गंगा बह रही हो.

इंग्लैंड की टीम जो कि टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है, वो अभी तक खेले 3 में से 2 मुकाबले हार चुकी है. मतलब अभी तक अपने आक्रामक तेवरों के लिए जानी जाने वाली ये टीम सिर्फ एक मुकाबला ही जीत सकी है. इससे भी बुरा हाल 5 बार के वर्ल्ड चैंपियन रहे ऑस्ट्रेलिया का है. उनकी जीत का तो अभी खाता ही नहीं खुला. पहले दो मुकाबले खेले और दोनों हारे.

साफ है कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन अभी लोगों की उम्मीदों से काफी दूर है. लेकिन, ये बस वर्ल्ड कप 2023 का शुरुआती रुझान है. अभी टूर्नामेंट काफी लंबा है. अभी भी दोनों टीमों के पास काफी मुकाबले बचे हैं. मतलब वापसी का मौका बरकरार है, जिसे भुनाकर ये खुद से जुड़ी दुनियाभर की उम्मीदों पर खरे उतर सकते हैं. मतलब ये कि अभी भले ही उल्टी गंगा बह रही हो लेकिन ऐसे ही बहती रहे, ये जरूरी नहीं है.

सोर्स :- ” TV9 भारतवर्ष    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *