• May 2, 2024 10:07 pm

लखनऊ मेट्रो के साथ मिलकर अपने रोज़गार को दें पहचान, होगा अच्छा मुनाफा

14 फ़रवरी 2023 | उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन आपको अपने रोजगार को बढ़ावा देने के साथ ही उसे एक पहचान दिलाने का मौका दे रहा है. मेट्रो के साथ मिलकर आप अपने रोजगार को बढ़ावा देकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. इसके लिए आपको लखनऊ के गोमती नगर के लोहिया पार्क के पास स्थित मेट्रो के ऑफिस में संपर्क करना होगा. इसके बाद, मेट्रो की ओर से आपको लगाई जाने वाली हर प्रदर्शनी में अच्छी जगह स्टॉल लगाने के लिए दी जाएगी. यहां स्टॉल लगा कर आप अपने सामान को सीधा ग्राहकों को बेच सकेंगे.

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की कंपनी सचिव पुष्पा बेल्लानी ने न्यूज़ 18 लोकल से बातचीत में बताया कि यह मौका खास तौर पर उन महिलाओं के लिए है जो अपने घर में ही रह कर ऑनलाइन सामान बेचती हैं. कहीं पर दुकान लगा पाना, जैसे सड़क पर, उनके लिए संभव नहीं होता है. इससे वो थोड़ी असहज हो जाती हैं. ऐसी महिलाओं को एक मुकाम देने के लिए मेट्रो ने यह पहल की है. महिलाएं भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. इसके साथ ही सरकार की लोकल फॉर वोकल थीम को भी बढ़ावा मिल रहा है. इससे महिलाओं के सपनों को नये पंख मिल रहे हैं.

इतना देना होगा स्टॉल का चार्ज

पुष्पा ने बताया कि अगर कोई महिला या पुरुष भी अगर अपना स्टॉल मेट्रो की प्रदर्शनी में लगाना चाहते हैं, और अगर कोई एनजीओ है तो उसके लिए एक हजार रुपये प्रतिदिन का चार्ज है. अगर एनजीओ नहीं है तो उनको 1,500 रुपये हर दिन के हिसाब से भुगतान करना होता है. कुर्सी-टेबल सब कुछ मेट्रो की ओर से उपलब्ध कराया जाएगा.

सोर्स :-“न्यूज़ 18 हिंदी|”   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *