• May 4, 2024 6:58 pm

कर्तव्य पथ पर दिखी लघु भारत की झलक. मंत्रमुग्ध होकर लोगों ने किया गौरव का अहसास

09  सितंबर 2022 | रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ प्रधानमंत्री ने कर्तव्य पथ का उद्घाटन किया। चकाचौंध कर देने वाली रोशनी में सेंट्रल विस्ता का नजारा लघु भारत जैसा था। विजय चौक से इंडिया गेट को जाने वाले कर्तव्य पथ पर शास्त्रीय संगीत व आदिवासी नृत्य देखकर लोग मंत्रमुग्ध थे। देश के कोने-कोने से करीब 500 कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे थे।

करीब 1509 आमंत्रित अतिथियों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। अब शुक्रवार से कर्तव्य पथ आम लोगों के लिए खुल जाएगा होगा। दिलचस्प नजारा इंडिया गेट के नजदीक एम्फीथिएटर का भी दिखा। वहां करीब 30 कलाकारों ने ड्रमों के संगीत की धुनों पर संबलपुरी, पंथी, कालबेलिया, कारगाम और कच्छी घोड़ी जैसे आदिवासी लोक कला का प्रदर्शन किया।

खास बात यह कि अगले चार दिन तक देश-विदेश से दिल्ली पहुंचे सेनानी भी अपनी तरह के अनूठे आयोजन का लुत्फ उठा सकेंगे। सभी 500 कलाकार इस बीच ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ और ‘अनेकता में एकता’ की भावना का कर्तव्य पथ पर अपनी कला के माध्यम से प्रदर्शन करेंगे। रंगारंग कार्यक्रम की जो शुरुआत वृहस्पतिवार शाम करीब 8.45 बजे से हुई है, वह 11 सितंबर रात 9 बजे तक जारी रहेगी।

ड्रोन शो भी लुभाएगा सैलानियों को
नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर 10 मिनट का एक खास ड्रोन शो इंडिया गेट पर प्रस्तुत किया जाएगा। इसकी शुरुआत हर शाम 8.00 बजे होगी। रंगारंग कार्यक्रम और नेताजी के जीवन पर खास शो निऱ्शुल्क रहेगा। चार दिन तक चलने वाले इस रंगारंग कार्यक्रम के लिए केंद्रीय लोक निर्माण विभाग ने कर्तव्य पथ पर मानसिंह रोड और रफी मार्ग के बीच 1.8 किमी की दूरी पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए चार अस्थायी स्टेज भी बने हैं।
नहीं दिखे कांग्रेस के नेता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए कर्त्तव्य पथ के उद्घाटन के मौके पर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों का कोई भी प्रमुख नेता नजर नहीं आया। हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि समारोह के लिए उन्हें आमंत्रित किया गया था या नहीं।  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा भी मौजूद थे। इसके अलावा फिल्मी हस्तियां, विदेशी राजनयिक और शीर्ष नौकरशाह भी मेगा इवेंट में शामिल हुए। कार्यक्रम में शाह और नड्डा के अलावा जितेंद्र सिंह, धर्मेंद्र प्रधान, किरेन रिजिजू, अश्विनी वैष्णव, हरदीप सिंह पुरी और अनुप्रिया पटेल सहित केंद्रीय मंत्री भी मौजूद थे।

बॉलीवुड कलाकार भी पहुंचे उद्घाटन समारोह में

उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सिंगर मोहित चौहान और टीवी एक्टर शैलेश लोढ़ा भी पहुंचे। कंगना ने कहा, मैं हमेशा से यह   कहती आई हूं और आज भी कहूंगी कि हमें जो आजादी मिली है वो नेताजी सुभाष चंद्र बोस और वीर सावरकर जैसे क्रांतिकारियों की वजह से    मिली है। हमें यह आजादी यूं ही नहीं मिली है। हमें इसके लिए संघर्ष करना पड़ा है।

बदलाव अब देश की नीतियों का हिस्सा : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट के बीच कर्तव्य पथ देश को समर्पित किया। मोदी ने कहा कि बदलाव केवल प्रतीकों तक ही सीमित नहीं है, ये बदलाव देश की नीतियों का भी हिस्सा बन चुका है। आज देश अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे सैकड़ों कानूनों को बदला चुका है। भारतीय बजट, जो इतने दशकों से ब्रिटिश संसद के समय का अनुसरण कर रहा था, उसका समय और तारीख भी बदली गई है।

पीएम ने कहा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के जरिये अब विदेशी भाषा की मजबूरी से भी देश के युवाओं को आजाद किया जा रहा है। यानी, आज देश का विचार और देश का व्यवहार दोनों गुलामी की मानसिकता से मुक्त हो रहे हैं। ये मुक्ति हमें विकसित भारत के लक्ष्य तक लेकर जाएगी। पीएम मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा, कर्तव्य पथ केवल ईंट-पत्थरों का रास्ता भर नहीं है। ये भारत के लोकतान्त्रिक अतीत और सर्वकालिक आदर्शों का जीवंत मार्ग है। यहां जब देश के लोग आएंगे, तो नेताजी की प्रतिमा, नेशनल वार मेमोरियल, सब    उन्हें कितनी बड़ी प्रेरणा देंगे, उन्हें कर्तव्यबोध से ओत-प्रोत करेंगे!

राष्ट्र ही प्रथम की भावना जागेगी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, अगर पथ ही राजपथ हो, तो यात्रा लोकमुखी कैसे होगी? राजपथ ब्रिटिश राज के लिए था, जिनके लिए भारत के लोग गुलाम थे। राजपथ की भावना भी गुलामी का प्रतीक थी,  उसकी संरचना भी गुलामी का प्रतीक थी। पीएम    मोदी ने कहा, आज इसका आर्किटेक्चर भी बदला   है, और उसकी आत्मा भी बदली है। अब देश के सांसद, मंत्री, अधिकारी जब इस पथ से गुजरेंगे तो उन्हें कर्तव्यपथ से देश के प्रति कर्तव्यों का बोध होगा। नेशनल वॉर मेमोरियल से लेकर कर्तव्यपथ से होते हुए राष्ट्रपति भवन का ये  पूरा क्षेत्र उनमें नेशन फर्स्ट, राष्ट्र ही प्रथम, इस भावना का प्रवाह प्रति पल संचारित होगा।

Source:-“अमर उजाला”     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *