• May 8, 2024 7:42 pm

पटना में सरकारी अफसर को पीटा, लालू यादव के करीबी पर आरोप

18जनवरी 2024
बिहार में सरकारी अधिकारी पर हमले का मामला सामने आया है. राजधानी पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र के गोला रोड में मंगलवार की रात बदमाशों ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह के साथ मारपीट की जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए. घायल अरविंद कुमार सिंह को पटना के राजाबजार स्थित एक बड़े निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने के बाद बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया है. कार्यपालक पदाधिकारी पर हमला करने वालों एक आरोपी तनुज यादव है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरोपी तनुज यादव मारपीट के दौरान बार-बार कह रहा था-‘मैं नागेंद्र यादव का बेटा हूं, तुमको जो उखाड़ना होगा उखाड़ लेना’ नागेंद्र यादव लालू यादव के भतीजे हैं

बदमाशों के हमले के शिकार हुए अरविंद कुमार सिंह गया के डोभी नगर परिषद में कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं. घटना के बाद पीड़ित ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दी है. मामले में पुलिस ने कहा है कि आवेदन मिला है पुलिस मामले की जांच कर रही है.

‘मेरा नाम तनुज यादव है, मैं…”

घटना के बारे में बताया जा रहा है डोभी गया के कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह पटना के गोला रोड से बोरिंग रोड स्थित अपने घर जा रहे थे. रात के लगभग साढ़े नौ बजे गोला रोड में ही नशे में धुत्त कुछ युवकों ने उनकी स्कोर्पियो गाड़ी को रोक लिया अऱविंद कुमार सिंह के भाई विजय सिंह भी उसी गाड़ी में सवार थे. विजय सिंह ने बताया कि गाड़ी रोकने वाले युवक नशे में धुत्त थे, अरविंद कुमार सिंह उनसे बात करने के लिए नीचे उतरे और फिर बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया.हमला करने वालों में से एक अपना नाम तनुज यादव बता रहा था. इसके साथ ही वह बार-बार ये कह रहा था ‘मेरा नाम तनुज यादव है, मैं नागेंद्र यादव का बेटा हूं,जो उखाड़ना होगा उखाड़ लेना’

स्रोत:- ” TV9 भारतवर्ष ”   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *