• May 4, 2024 3:55 pm

हार्दिक पंड्या T20I में भारत के नौवें कप्तान होंगे, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11

26 जून 2022 | वर्ल्ड क्रिकेट में भारत रविवार को एक अनूठे तरीके से शक्ति प्रदर्शन करने वाला है। भारत की एक टीम इंग्लैंड दौरे पर लिस्टरशर के खिलाफ प्रैक्टिस मैच का चौथा दिन खेलने उतरेगी। वहीं, भारत की दूसरी टीम आयरलैंड में दो T20I मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलने उतरेगी।

क्रिकेट प्लेइंग कंट्रीज में इस समय भारत और इंग्लैंड के पास ही यह कूवत नजर आ रही है जो एक समय दो अलग-अलग शक्तिशाली टीम उतार दे। दोनों ही देशों के बीच इस मामले में होड़ भी लगी हुई है। इसके बारे में आगे बात करते हैं, उससे पहले भारत-आयरलैंड टी-20 मैच की डिटेल्स जान लेते हैं।

सबसे पहले टाइमिंग. चैनल और ऐप के बारे में जान लीजिए
मैच आयरलैंड के शहर मेलाहाइड में खेला जाएगा। यह भारतीय टाइमिंग के अनुसार रात 9:00 बजे शुरू होगा। रात 8ः30 बजे टॉस होगा। टीवी पर मैच का लाइव टेलिकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। स्मार्ट फोन पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर होगी। मुकाबले से जुड़े तमाम अपडेट्स और एनालिसिस आपको भास्कर ऐप पर मिलेंगे।

अब बात करते हैं आयरलैंड की खुशनसीबी की
टीम इंडिया इस समय दुनिया की सबसे ज्यादा डिमांड वाली टीम है। हर क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि वह भारतीय टीम की मेजबानी करे और एक सीरीज से इतनी कमाई कर ले जितनी वह आम तौर पर एक से दो साल में करता है। इसका नतीजा यह निकलता है कि आयरलैंड जैसे क्रिकेट के नवजातों को भारतीय सितारों की मेजबानी का सौभाग्य कई-कई सालों बाद मिलता है। इस बार ही देखिए न। टीम इंडिया 2018 के बाद पहली आयरलैंड गई है।

2018 में भारत ने वहां दो T20I खेले थे और दोनों में जीत हासिल की थी। उसके बाद से दोनों टीमों के बीच दुनिया के किसी भी कोने में किसी भी फॉर्मेट का कोई भी मैच नहीं हुआ है।

बतौर कप्तान डेब्यू करेंगे पंड्या
भारतीय टीम यह सीरीज ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेलने वाली है। पंड्या T20I में भारत के अब तक के नौवें कप्तान होंगे। उनसे पहले महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा सहित 8 क्रिकेटरों ने इस फॉर्मेट में भारत की कप्तानी की है। पंड्या और पंड्या के फैंस को बाकी पांच कप्तानों के नाम याद रखने की खास जरूरत नहीं है क्योंकि धोनी, विराट और रोहित के अलावा और कोई भी स्टार 5 से ज्यादा T20I में कप्तानी नहीं कर पाया है। ऋषभ पंत ने 5, सुरेश रैना और शिखर धवन ने 3-3, अजिंक्य रहाणे ने 2 और वीरेंद्र सहवाग ने 1 मैचों की कप्तानी की है।

इस लिस्ट में पंत की जगह केएल राहुल का नाम हो सकता था अगर वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से ठीक पहले चोटिल न हो गए होते। सहवाग और रैना तो रिटायर हो चुके हैं। वहीं, धवन और रहाणे की बतौर कप्तान वापसी नामुमकिन से बस एक स्टेप पहले वाली बात है।

ऐसे में इस सीरीज के दौरान पंड्या की कप्तानी की तुलना पंत और राहुल की कप्तानी से होगी यह भी तय है। मुमकिन है कि इन्हीं तीनों में से कोई एक रोहित शर्मा के बाद भारत का फुल टर्म कप्तान बने। यानी यह सीरीज पंड्या की कप्तानी का ऑडिशन भी कही जा सकती है।

दोनों टीमों के पॉसिबल प्लेइंग-11 को जानने से पहले उस बात को पूरी कर लेते हैं जिसकी चर्चा खबर की शुरुआत में की गई थी। भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे शक्ति प्रदर्शन के होड़ की बात। जिस तरह भारत की दो टीमें अलग-अलग खेलने वाली हैं। उसी तरह इंग्लैंड ने भी एक सप्ताह के अंदर दो-अलग देशों में टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए अलग-अलग टीमें उतारकर दोनों में जीत हासिल की।

उसने न्यूजीलैंड को अपने घर में टेस्ट सीरीज में हराया और साथ ही साथ नीदरलैंड जाकर वनडे क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया। इससे पहले भारत ने पिछले साल भी ऐसा किया था। तब एक टीम इंग्लैंड में टेस्ट खेल रही थी तो दूसरी टीम श्रीलंका में वनड और टी-20 सीरीज। भारत और इंग्लैंड के अलावा और कोई क्रिकेट खेलने वाला देश ऐसा नहीं कर पा रहा है। उनमें उतनी शक्ति नहीं है जिसका वे प्रदर्शन कर सकें।

चलिए अब भारत और आयरलैंड की पॉसिबल प्लेइंग-11 जान लेते हैं
भारतः
 ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान/उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल।
आयरलैंडः पॉल स्टर्लिंग, एंड्र्यू बालबर्नी (कप्तान), गारेथ डेलनी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, कर्टिस कैंफर, एंडी मैकब्रायन, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क एडेर, बैरी मैकार्थी और जोशुआ लिटिल।

सोर्स;- ‘’दैनिकभास्कर’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *