• May 7, 2024 5:33 am

दिल्ली में पीएम मोदी से मिले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, किसानों के मुद्दे पर हुई चर्चा

27 नवम्बर 2021 | हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर किसानों के मुद्दे पर चर्चा की। दोनों नेताओं के बीच बातचीत लंबी चली। जिसमें प्रधानमंत्री ने नए कृषि कानूनों की वापसी की घोषणा के बावजूद किसानों के घर न लौटने पर चिंता जताई। 

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बताया कि नए कानूनों की वापसी की घोषणा से अच्छा संदेश गया है। संसद के शीतकालीन सत्र में कानून रद्द होने के बाद निश्चित ही किसान अपने घरों को लौट जाएंगे। एमएसपी पर कानून बनाना संभव नहीं लग रहा। कृषि विशेषज्ञों ने भी यही राय दी है। कानून बनने पर सारी फसलें खरीदने का दबाव सरकार पर आ जाएगा। सभी फसलों की खरीद सरकार के लिए संभव नहीं है।

मनोहर लाल ने बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि किसानों को लेकर प्रधानमंत्री चिंतित हैं। सरकार ने एमएसपी पर कानून के लिए समिति बनाने का आश्वासन दिया है। उसे देखते हुए किसान घरों को लौट जाएं। हरियाणा सरकार निरंतर किसान हित में कार्य कर रही है। हरियाणा अकेला राज्य है जो 11 फसलों की खरीद एमएसपी पर कर रहा है। इतना ही नहीं, राज्य सरकार ने खराब बाजरे पर भी 600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भावांतर भरपाई की है, जिससे बाजरा उत्पादकों को लाभ हुआ।

वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आर्बिटल रेल कॉरिडोर के शिलान्यास के लिए समय मांगा है। उन्होंने पूरी परियोजना के बारे में प्रधानमंत्री को अवगत करवाया। उन्होंने साथ ही प्रधानमंत्री को गीता जयंती का निमंत्रण भी दिया। मोदी ने मनोहर लाल से वायु प्रदूषण के बारे में जानकारी लेने के अलावा अनेक मुद्दों पर चर्चा की। पीएम को शिलान्यास का निमंत्रण मुख्यमंत्री बीते सितंबर में दे चुके हैं। उसके बाद केंद्रीय कैबिनेट ने इस परियोजना पर अपनी मुहर लगा दी है। प्रदेश सरकार इस परियोजना को सिरे चढ़ाने के लिए अब अतिशीघ्र प्रधानमंत्री से शिलान्यास करवाना चाहती है।

मुख्यमंत्री ने मुलाकात के बाद पत्रकारों को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट हुई। उन्होंने सरकार की ओर से शुरू की गई अनेक कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाया। प्रधानमंत्री का हरियाणा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की सराहना करने के लिए आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के लिए प्रधानमंत्री को निमंत्रण दिया है, संभवत: वह ऑनलाइन माध्यम से मार्गदर्शन प्रदान कर सकते हैं। प्रधानमंत्री से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के बारे में चर्चा हुई। पहली बार ऐसा हुआ है कि लिंगानुपात के आंकड़ों में लड़कों के मुकाबले लड़कियों की संख्या अधिक आई है। यह खुशी और गर्व की बात है। हरियाणा में भी लिंगानुपात सुधरा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 में हरियाणा ने अच्छी उपलब्धि हासिल की है।

पीएम को इन योजनाओं से करवाया अवगत

  • महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना। 29 नवंबर से 16 दिसंबर तक अंत्योदय ग्राम उदय मेलों का आयोजन होगा।
  • आस-ऑटो अपील सॉफ्टवेयर की जानकारी दी। इससे पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित होगी।
  • ड्रोन से मैपिंग के लिए ड्रोन इमेजिंग एंड इंफारमेशन सर्विस आफ हरियाणा लिमिटेड (दृश्या) गठित। वर्ष में 2 बार ड्रोन के जरिये मैपिंग कर सकेंगे।
  • स्वामित्व योजना के साथ-साथ लार्ज स्केल मैपिंग योजना चला रहे। हरियाणा की पूरी भूमि की मैपिंग की जाएगी। पूरी राजस्व संपदा की मैपिंग कर रहे। 

वहीं मंत्रिमंडल विस्तार के विषय पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सस्पेंस बना रहे सबको आनंद है।

Source :-“अमर उजाला”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *