• May 11, 2024 10:42 pm

चीतों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने PM मोदी को घेरा, लोगों ने ट्विटर पर भी दी अपनी प्रतिक्रिया

20  सितंबर 2022 | टीएस सिंह देव ने ट्वीट लिखा, “नोटबंदी की कतारों में लोग मरे, लॉकडाउन में सड़कों पर मजदूर मरे, कोरोना में लाखों परिवार उजड़ गए, हर 4 में से 1 आत्महत्या करनेवाला दिहाड़ी मजदूर हैं.”
Chhattisgarh: चीतों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने PM मोदी को घेरा, लोगो ने भी दी अपनी प्रतिक्रिया

: नामीबियाई चीते (Cheetah) भारत में आ गए हैं. प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी ने आजादी के कुछ सालों बाद विलुप्त हो चुके चीतों को मध्य प्रदेश के ग्वालियर के कुनो नेशनल पार्क में छोड़ भी दिया है. इसके बाद देश भर में पीएम मोदी की तारीफ और आलोचनाओं का दौर शुरू हो गया है. ज्यादातर लोग सोशल मीडिया पर चीते वाले मामले को लेकर अपनी-अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं. ऐसे में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री और देश में आखिरी तीन शेर मारने वाले सरगुजा रियासत के तात्कालिक महाराज के वंशज
टीएस सिंह देव ने एक ट्वीट कर पीएम मोदी के इस कदम पर कटाक्ष किया है.

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के ट्वीट किया. टीएस सिंह देव ने ट्वीट लिखा, “नोटबंदी की कतारों में लोग मरे, लॉकडाउन में सड़कों पर मजदूर मरे, कोरोना में लाखों परिवार उजड़ गए, हर 4 में से 1 आत्महत्या करनेवाला दिहाड़ी मजदूर हैं, देश में ज्यादातर आत्महत्या आर्थिक संकट के कारण हुए. यह सब नकार कर प्रधानमंत्री ने इस दौर को चीतों का अमृतकाल घोषित कर दिया.”

Source:-“सोमनाथ दत्ता”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *