• May 18, 2024 6:01 pm

नर्मदापुरम रोड़ पर भारी जाम, एक हजार से अध‍िक वाहन फंसे

ByADMIN

Aug 21, 2023 ##prompt times

अगस्त 21 2023 ! नर्मदापुरम रोड पर सोमवार सुबह भारी जाम लग गया है। दोनों तरफ के रास्तों पर जाम के कारण के कारण करीब एक हजार दो और चार पहिया वाहन आमने सामने फंस गए। लोगों ने जाम से बाहर निकलने के विपरीत दिशा मार्ग से अपने वाहन निकालने के लिए चलाए तो दोनों रास्तों पर जाम लग गया। हालात यह हो गई कि बस और कार में टक्कर भी हो गई। बताया जा रहा है कि जाम का कारण रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के प्लेट नंबर पांच की बाहर सड़क पर कट प्वाइंट से वाहनों के घुसने के कारण जाम लग गया था। इधर, सोमवार को निजी और शासकीय कार्यालय में जाने वाले लोग भी इस मार्ग पर थे, ऐसे में ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया।

जानकारी के मुताबिक नर्मदापुरम के मार्ग पर हबीबगंज अंडर ब्रिज के आगे हबीबगंज चौराहे से लेकर सांची दुग्ध डेयरी तक जाने वाले मार्ग के दोनों तरफ दो और चार पहिया वाहन जाम में फंसकर रह गए।इस जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस का कोई जवान तैनात नहीं था। हालात यह थी कि यातायात और थाना स्तर से कोई पुलिस कर्मी इस जाम को खुलवाने के लिए उपस्थित नहीं था। इस कारण लोग एक स्थान पर फंसकर रह गए।

जाम लगने के कारण कई यात्री बसों ने जल्दी के चक्कर में नतीजा यह हुआ कि यात्री वाहन सेवा की 52 सीटर बस के चालकों ने भी विपरीत मार्ग पर बस को चलाने लगे । इस कारण से रानी कमलापति के पांच नंबर प्‍लेटफार्म के बाहर सड़क पर एक कार और बस में टक्कर हो गई। इसमें कार के चालक को चोट लग गई।

इस बड़े जाम के कारण लोग परेशान होते रहे,लेकिन पुलिस को कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा। जबकि इसके आगे चेतक ब्रिज पर पुलिस के जवान आराम फरमाते नजर आ रहे हैं। लोगों की परेशानी किसी को नजर नहीं आई।

सोर्स :-“नईदुनिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *