• May 9, 2024 11:26 am

पत्नी को CM बनाना चाहते हैं हेमंत सोरेन, ये राष्ट्रपति शासन लगाने का वक्त: निशिकांत दुबे

30जनवरी 2024
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी की जांच में शामिल होना था, लेकिन ईडी टीम उन्हें तलाश नहीं पा रही है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का शिकंजा उनपर कसता जा रहा है. दिल्ली स्थित उनके आवास से ईडी ने 36 लाख रुपये और एसयूवी जब्त किए हैं. इस बीच, बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने सीएम सोरेन पर बड़ा आरोप लगाया है. झारखंड से सांसद निशिकांत दुबे ने कहा है कि हेमंत सोरेन अपनी पत्नी को सीएम बनाना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री लापता हैं, प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने का ये सही वक्त है.

सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी की जांच पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का कहना है, ‘मैं राज्यपाल से संविधान के अनुच्छेद 355 के तहत एक रिपोर्ट भेजने का अनुरोध करता हूं. उनके (सीएम सोरेन के) भाई और भाभी ने मुझसे बात की है. वे सभी दुखी हैं कि इस पार्टी (झामुमो) का गठन शिबू सोरेन और दुर्गा सेन ने किया था, लेकिन वह (सीएम) अपनी पत्नी को प्रभार देना चाहते हैं. कोई भी इस पर सहमत नहीं हो रहा है. मुझे लगता है कि (झारखंड में) राष्ट्रपति शासन के लिए यह सबसे अच्छा अवसर है.’

निशिकांत दुबे ने कहा, ‘मैंने लोकपाल से शिकायत की थी और सीबीआई ने इसकी प्रारंभिक जांच की थी. आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि 82 संपत्तियां हैं जो शिबू सोरेन, उनकी पत्नी, हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी की हैं. उन्होंने न तो आयकर के समक्ष और न ही अपने चुनावी हलफनामे में इसकी घोषणा की…उन्होंने (सीएम) दो साल से लोकपाल जांच को रोक दिया था…लोकपाल ने उन्हें आखिरी मौका 15 फरवरी का दिया है. अगर यह मामला 2024 में खुलता है तो सोरेन परिवार का कोई भी चुनाव लड़ने के योग्य नहीं होगा.’

36 लाख कैश, लग्जरी कार जब्त

ईडी की एक टीम जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हेमंत सोरेन से पूछताछ करने के लिए सोमवार को दक्षिण दिल्ली स्थित उनके आवास 5/1 शांति निकेतन पहुंची और 13 घंटे से अधिक समय तक वहां डेरा डाले रही. इस दौरान उन्होंने परिसर की तलाशी ली. ईडी ने दिनभर की कार्रवाई के दौरान लगभग 36 लाख रुपये कैश, हरियाणा के नंबर प्लेट वाली एक बीएमडब्ल्यू कार और कुछ दस्तावेज जब्त किए. हेमंत सोरेन से भी पूछताछ करनी थी, लेकिन वो घर पर नहीं मिले.

जब हर तरफ हेमंत सोरेन के लापता होने की खबर फैल गई तो सीएमओ की तरफ से ईडी को ईमेल किया गया और कहा गया कि वह बुधवार (31 जनवरी) को दोपहर एक बजे अपने आवास पर बयान दर्ज कराने के लिए तैयार हैं.

कुल मिलाकर झारखंड की राजनीति में पूरा ड्रामा चल रहा है. बीजेपी राष्ट्रपति शासन की मांग कर रही है तो वहीं सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा का कहना है कि वो अपनी सरकार बनाने में जुटे हैं, क्योंकि बीजेपी ऑपरेशन लोटस करना चाहती है. फिलहाल, हेमंत सोरेन कहां हैं ये भी अब तक स्पष्ट नहीं है. एक जानकारी ये भी आ रही है कि हेमंत सोरेन सड़क मार्ग से रांची चले गए हैं. जबकि उनका चार्टर्ड प्लेन दिल्ली एयरपोर्ट पर खड़ा है.

स्रोत:- ” TV9 भारतवर्ष ”   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *