• May 10, 2024 1:08 am

‘पहली बार मुख्यमंत्री लापता’, हेमंत सोरेन का पता बताने वाले को 11 हजार का इनाम देंगे बीजेपी नेता

30जनवरी 2024
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लापता हो गए हैं, वो कहां हैं , किस हाल में है किसी वो भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. प्रवर्तन निदेशालय की टीम के साथ ही वहां की जनता को भी सीएम सोरेन का इंतजार है. उनका पता लगाने वाले के लिए बाकाएदा इनाम देने की भी घोषणा की गई है.ये घोषणा किसी और ने नहीं बल्कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने की है.

बाबूलाल मरांडी ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने झारखंड की जनता से सीएम सोरेन को ढूंढने में मदद की अपील करते हुए मुख्यमंत्री पर तंज किया है. पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन केंद्रीय एजेंसियों के डर से कहीं लापता हो गए हैं. पिछले करीब चालीस घंटों से उनका कुछ अता पता नहीं. सीएम लोकलाज त्याग कर लापता हैं और चेहरा छिपाकर भागे-भागे फिर रहे हैं.

‘सीएम सोरेन को ढूंढने वाले को 11 हजार का इनाम’

इसके आगे पूर्व मुख्यमंत्री ने लिखा कि सीएम सोरेन का इस तरह से लापता होना ना सिर्फ उनकी खद की सुरक्षा के लिए खतरा है बल्कि इससे पूरे झारखंड की जनता की सुरक्षा, उनकी इज्जत और उनका मान सम्मान भी खतरे में है. इसके साथ ही मरांडी ने सीएम का पता लगाने वाले को इनाम देने की भी घोषणा की. उनका कहना है कि जो कोई भी बिना देर किए झारखंड के होनहार मुख्यमंत्री का पता लगाएगा. उन्हें सही सलामत ढूंढकर वापस लाएगा, उसे वो ग्यारह हजार रुपए का इनाम देंगे.

पूर्व सीएम बाबूलाल मरांड़ी की मार्मिक अपील

अपनी पोस्ट की शुरुआत में पूर्व मुख्यमंत्री ने लिखा है झारखंड के लोगों से मार्मिक अपील. इसके साथ ही उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन की एक तस्वीर भी शेयर की है. इस तस्वीर के ऊपर लिखा है पहली बार मुख्यमंत्री लापता. दरअसल रविवार को सीएम हेमंत सोरेन दिल्ली आए थे, जहां जमीन घोटाले के मामले में ईडी की टीम उनसे पूछताछ करने वाली थी. ईडी उनके दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची लेकिन सीएम वहां से नदारद थे. कई घंटों तक ईडी की टीम ने उनका इंतजार भी किया लेकिन सीएम का कुछ पता नहीं चला.

सीएम सोरेन ने ईडी को लिखा पत्र

वहीं सीएम हेमंत सोरेन ने प्रवर्तन निदेशालय को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने बताया है कि 2 फरवरी से बजट सत्र शुरु हो रहा है ऐसे में वो बजट की तैयारियों में व्यस्त हैं. पत्र में लिखा गया है 31 जनवरी या उससे पहले ईडी का बयान दर्ज कराने का आग्रह करना दुर्भावनापूर्ण है. इससे जाहिर होता है कि इसका उद्देश्य राज्य सरकार के कामकाज को बाधित करने उसे अपने कर्तव्यों का पालन करने से रोकना है, जो एक राजनीतिक एजेंडे को उजागर करता है.

सोरेन के दिल्ली आवास पर ED की छापेमारी

इस बीच खबर है कि हेमंत सोरेन राजधानी रांची में अपने आवास पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि देर रात सीएम सड़क मार्ग से रांची पहुंचे है. आज वो सीएम आवास में होने वाली महागठबंधन के विधायकों की बैठक में भी हिस्सा लेंगे.

आपको बता दें कि बीते सोमवार 29 जनवरी को ईडी की टीम ने सीएम सोरेन के दिल्ली आवास में कार्रवाई करते हुए सीएम की BMW कार, कैश जब्त किया है. इसके साथ ही ईडी ने केस से जुड़े कुछ अहम दस्तावेज भी बरामद किए हैं. गौरतलब है कि जमीन घोटाला मामले में ईडी ने हेमंत सोरेन को 10वां समन भेजा गया था. इससे पहले ईडी ने 20 जनवरी को झारखंड में सोरेन से पूछताछ की थी, जो करीब सात घंटे तक चली थी.

स्रोत:- ” TV9 भारतवर्ष ”   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *