• May 17, 2024 1:20 pm

ये रहा दुनिया का सबसे छोटा आदमी, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने किया घोषित

16  दिसंबर 2022 |  ईरान के अफशिन इस्माइल दुनिया के सबसे छोटे कद के आदमी है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारियों ने उनकी लंबाई नापी है. अफशिन की लंबाई 65.24 सेंटिमीटर (2 फीट 1.6 इंच) है. अफशिन इस्माइल घादेरज़ादेह कि उम्र 20 साल है. अफशिन इस्माइल घादेरज़ादेह आज़रबाइजान के एक छोटे से गांव में रहते है.

वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम शामिल करने के लिए उन्हें दुबई लाया गया था. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारियों  के मुताबिक वह पिछले रिकॉर्ड वाले इंसान से 7 सेंटीमीटर यानी कि 2.7 इंच छोटे हैं. यह रिकॉर्ड इसे पहले कोलंबिया के एडवर्ड नीनो हेरनानडेज के पास था. उनकी उम्र 36 साल की थी.

अफशिन का कठिनाइयों से भरा जीवन

अफशिन के माता-पिता ने उसके जन्म से पहले अपने दो बच्चे खो दिए थे. अफशिन ही उनका एकलौता बच्चा है. अफशिन का जन्म 700 ग्राम यानि कि 1.5 पौंड वजन के साथ हुआ था. जिसमें एक आनुवंशिक विकार था, जो एक प्रकार का प्रारंभिक बौनापन था. अफशिन मोबाइल फोन का उपयोग करने के लिए संघर्ष करते है क्योंकि यह उसके लिए बहुत भारी पड़ता है.

अपने छोटे कद के चलते वह स्कूल भी नहीं जा पाए जिसका सीधा असर उनकी पढाई पर पड़ा है. हालांकि, वह इस बात से खुश हैं कि हाल ही में उन्होंने अपना नाम लिखना सीखा है. अफशिन ने कहा कि उन्हें फिट होने वाले कपड़े खोजने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है. वह केवल वही कपड़े पहन सकते है जो तीन साल के बच्चे में फिट हो. लेकिन उन कपड़ों कि डिजाइन अब उनकी उम्र के अनुरूप नहीं होती है. उनके पूरे गांव में उनके लिए कोई भी नौकरी नहीं है.

24 घंटे के अंदर तीन बार नाप  

अफशिन को वर्ल्ड रिकॉर्ड के ऑफिस ले जाया गया. यहां पर उनकी लंबाई को 24 घंटे में तीन बार नापा गया. 24 घंटों में तीनों बार वही लंबाई आई जो रिकॉर्ड में लिखी गई है. अफशिन गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के घोषित चौथे सबसे छोटे कद के आदमी हैं.

सोर्स :- “नवभारतटाइम्स”                    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *