• May 6, 2024 12:39 pm

हिमाचल का बिलासपुर बनेगा राज्य का वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स का हब

07 सितंबर 2022 | हिमाचल प्रदेश का बिलासपुर राज्य का वाटर और एडवेंचर स्पोर्ट्स का हब बनेगा। इसके लिए सरकार गोबिंद सागर झील में मूलभूत ढांचा विकसित करेगी। इसके अलावा एक नए इंडोर स्टेडियम निर्माण और वाटर स्पोर्ट्स हॉस्टल को शुरू किया जाएगा। यह बात केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बिलासपुर में कही। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में वाटर स्पोर्ट्स और एडवेंचर स्पोर्ट्स की बहुत संभावनाएं हैं। यहां सरकार ने वाटर और एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए योजना तैयार की है। इसे जमीनी पर उतराने के लिए काम किया जा रहा है।

गोविंद सागर झील में स्पोर्ट्स गतिविधियों शुरू होने से बिलासपुर वाटर और एडवेंचर स्पोर्ट्स का हब बन कर उभरेगा। जिले में वाटर स्पोर्ट्स हॉस्टल भी बनाया जाएगा। बिलासपुर के कहलूर खेल परिसर में एथलेटिक ट्रैक, हॉकी मैदान, इंडोर स्टेडियम और क्रिकेट मैदान बनाया गया है। इंडोर स्टेडियम पुराना हो चुका है। अब यहां एक और नया इंडोर स्टेडियम बनाया जाएगा। इस स्टेडियम में 20 प्रकार की खेलें हो सकेंगी। उन्होंने कहा कि इस तरह के आधारभूत ढांचा विकसित होने से यह पर्यटकों को आकर्षित करेंगी और रोजगार भी बढ़ेगा।

Source:-“अमर उजाला” 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *