• May 4, 2024 6:51 pm

हिन्दू बहन भारती और मुस्लिम भाई साबिर मसूदी ने पेष की मिसाल

ByPrompt Times

Aug 26, 2021
हिन्दू बहन भारती और मुस्लिम भाई साबिर मसूदी ने पेष की मिसाल
  • कच्चे रेशम की डोर का अटूट रिश्ता कायम

हिन्दू बहन भारती और मुस्लिम भाई साबिर मसूदी ने पेष की मिसाल
’’खुदा ने नेक काम के लिए मुझे चुना’’

26 अगस्त 2021 | नीमच। कहा जाता है कि रक्षाबंधन पर सच्चे मन से जोडा गया रिश्ता कभी टूटता नहीं है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें दुर्घटना में घायल छात्रा को जिस व्यक्ति ने अस्पताल पहुंचाया, छात्रा ने सहयोग करने वाले उस व्यक्ति से ही भाई का रिश्ता बना लिया। जिला मुख्यालय से 7 किमी दूरी पर समीपवर्ती ग्राम हिंगोरिया की बेटी भारती पुत्री स्व.मांगीलाल बोरासी ने बताया कि मैं 2 मार्च 2017 को सुबह 8.30 बजे ओएसएफ कोचिंग क्लास के लिए रघुनंदनप्रसाद वर्मा चौराहा से सडक पर पैदल जा रही थी। इस बीच अचानक पीछे से आ रही अज्ञात नम्बर की कार ने टक्कर मार दी थी। हादसे में मैं घायल हो गई थी। मेरे सीधे पांव की हड्डी टूट गई थी। मैं घायल अवस्था में सडक पर पडी कराह रही थी। मेरी सहेली लक्ष्मी परमार घबरा गई थी। घटना स्थल पर सैंकडों लोग जमा हो गए थे। कोई वीडियो बना रहा था कोई फोटो खींच रहा था, लेकिन मदद को कोई भी नहीं आ रहा था। ऐसे में जनसेवक के रूप में पूर्व पार्षद हाजी साबिर भाई मसूदी उधर से निकले। उन्होंने मुझे त्वरित ऑटो में बैठाकर जिला चिकित्सालय पहुंचाया। चिकित्सकों ने मेरे पांव का उपचार किया। कुछ समय बाद पार्षद मसूदी मेरी माता और पिता को लेकर तत्कालीन कलेक्टर रजनीष श्रीवास्तव से मिले। कलेक्टर श्रीवास्तव ने मामले की जानकारी लेकर रेडक्रास से भारती को उपचार के लिए आर्थिक सहायता स्वीकृत कराई। इसी मदद से मेरा इलाज हो पाया। तब कलेक्टर श्रीवास्तव ने पूर्व पार्षद मसूदी द्वारा घायल को जिला चिकित्सालय पहुंचाने की सेवा को प्रेरणादायी कदम बताया था।

पार्षद मसूदी के घर पहुंच बांधी राखी
भारती ने बताया कि आज मैं स्वस्थ होकर सही सलामत अपने पैरों पर चलने की स्थिति में आ गई हूंआर अध्ययनरत हूं। रविवार को रक्षाबंधन पर्व पर रहीमगंज स्थित पूर्व पार्षद हाजी साबिर मसूदी के निवास पर अपने परिवार के साथ पहुंची और मसूदी को धर्म भाई बनाकर कुमकुम का टीका लगाया। उनकी लम्बी उम्र की कामना की। भारती ने बताया कि धर्म के इस रिष्ते की डोर को बांधने के लिए ऐसा भाई किस्मत से मिलता है। मेरा एक भाई रवि है। अब साबिर भाई सहित दो भाई हो गए हैं जिन्हें राम रहीम की जोडी भी कह सकते हैं। भारती ने रूमाल श्रीफल देकर पूजा की और रक्षाबंधन पर्व पर राखी बांधकर मुंह मीठा कराया। साथ ही जीवन पर्यंत धर्म के भाई का रिष्ता निभाने का वचन दिया। साबिर मसूदी ने अपने स्नेह और विष्वास का इजहार रक्षा का वचन और उपहार देकर जीवन पर्यंत रक्षा का संकल्प लिया। साथ ही बहन भारती के पारिवारिक, सामाजिक, धार्मिक, मांगलिक सभी कार्यक्रमों में परम्परा अनुसार रीति रिवाजों का निर्वहन करने का वचन दिया।

इस अवसर पर भारती ने मसूदी की पत्नी रानी मसूदी, पुत्री षिफा मसूदी व पुत्र साकिब मसूदी को भी राखी बांधकर मुंह मीठा कराया और मसूदी से ऐसे ही इंसानियत के नेक काम करने का वचन लिया। मसूदी ने बताया कि 2018 में मक्का मदीना हज के लिए गया था तब रक्षाबंधन की रस्म को निभाते हुए बहन भारती ने मेरे पुत्र साकिब मसूदी व परिवारजनों को राखी बांधी थी। कच्चे रेषम की डोर का यह अटूट रिश्ता मरते दम तक कायम रहेगा। मजहब-ए-इस्लाम में बहन-बेटी किसी भी जाति धर्म की हो उसकी मदद/खिदमत के लिए कोई धर्म आडे नहीं आता। मेरे परिवार के लोग भी भारती के पूरे परिवार से खुष हैं। अब मेरे उपर एक भाई और पिता दोनों की दोहरी जिम्मेदारी आ गई है, क्योंकि कु.भारती बोरासी के पिता स्व.श्री मांगीलालजी बोरासी अब इस दुनिया में नहीं हैं। भाई और पिता दोनों के कर्तव्य निभाकर मैं अपने आपको भाग्यशाली महसूस करूंगा कि खुदा ने नेक काम के लिए मुझे चुना।

हाजी साबिर मसूदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *