• May 9, 2024 1:01 am

हिसार DC बोले- BPL लिस्ट में नाम कटने वालों को ऑनलाइन दर्ज करानी होगी शिकायत

07  जनवरी 2023 |  हरियाणा के हिसार DC उत्तम सिंह ने बताया कि BPL सूची में नाम कटने वालों के लिए सरकार ने ग्रीवेंस पोर्टल जारी किया है। जिन नागरिकों के BPL सूची से नाम कट रहे हैं, वे इधर-उधर परेशान होने की बजाय अपने नजदीकी या अन्य किसी कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से ग्रीवेंस पोर्टल https://grievance.edisha.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ताकि शिकायत का निवारण उचित माध्यम से हो सके।

DC ने बताया कि परिवार पहचान पत्र में इनकम सही दर्ज न होने या अन्य किसी और कारण से लोगों के BPL सूची से नाम कटने के मामले सामने आ रहे हैं।

नाम कटने के ये कारण
BPL सूची से नाम कटने का मुख्य कारण संबंधित सदस्य की वार्षिक इनकम एक लाख 80 हजार रुपए से अधिक होना हो सकता है। जैसे कि परिवार के किसी सदस्य द्वारा पिछले 3 साल में आयकर रिटर्न, वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपए से अधिक भरना, परिवार के किसी सदस्य का सरकारी नौकरी में होना, परिवार के किसी सदस्य की खेती से संबंधित एक लाख 80 हजार रुपए से अधिक इनकम का होना, पेंशनर व श्रमिक कार्ड होने के बाद भी निर्धारित इनकम का अधिक होना, शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में निर्धारित जमीन से अधिक संपत्ति का होना इत्यादि कारण हो सकते हैं।

ग्रीवेंस पोर्टल पर दर्ज करवाएं शिकायत
DC ने कहा है कि यदि किसी BPL परिवार का नाम सूची से बिना किसी ठोस कारण के कटा है तो वे अन्य किसी कार्यालयों में जाने की बजाय अपने किसी भी नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर ग्रीवेंस पोर्टल में अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ताकि उनकी शिकायत का समाधान हो सके।

सोर्स :- “दैनिक भास्कर”                      

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *