• April 26, 2024 8:45 am

प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना का लाभ लेने लगी हितग्राहियों की भीड़

ByPrompt Times

Dec 4, 2020
प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना का लाभ लेने लगी हितग्राहियों की भीड़

रायपुर। धमतरी जिले के शहरी क्षेत्र में सड़क किनारे व्यापार करने वाले फुटकर व्यवसाय, छोटी मोटी दुकान लगाकर आजीविका चलाने वालों के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना शुरू की गई है। योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य नगर निगम धमतरी द्वारा गुरुवार तीन दिसंबर को शहर के डागा धर्मशाला में प्रधानमंत्री स्वरोजगार ऋण शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में 150 से अधिक हितग्राहियों ने ऋण के लिए आवेदन किया है। प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के नोडल अधिकारी रवि सिन्हा ने बताया कि धमतरी शहर में दो महीने से यह योजना केंद्र सरकार की निर्देशानुसार संचालित की जा रही है। फुटकर व्यापारियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से योजना शुरू की गई है।

प्रथम चरण में शहर के अंदर 100 से अधिक लोगों को योजना का लाभ दिलाया गया। जिन लोग इस योजना से छूट गए हैं उनके लिए यह शिविर लगाया गया है। शहर में शुक्रवार को भी शहर के नेहरू गार्डन के पास ऋण शिविर का आयोजन किया गया है। इसके बाद भी यदि लोग छूट जाते हैं, तो वे नगर निगम कार्यालय में आकर आवेदन फार्म भर सकते हैं।

सुबह से लगी रही भीड़

प्रधानमंत्री स्वरोजगार ऋण योजना के तहत हितग्राहियों को 10 हजार रुपये तक का ऋण दिया जा रहा है। इसके लिए हितग्राहियों को एक पासपोर्ट फोटो, राशन कार्ड, परिचय पत्र, बैंक पासबुक की फोटो कापी जमा करना होता है। इसके बाद आवेदन पत्र की जांच के बाद बैंक में फार्म जमा हो जाता है।

आवश्यक जानकारी का निरीक्षण करने के बाद बैंक द्वारा संबंधित को ऋण की राशि जारी कर दी जाती है। हितग्राहियों को यह राशि साल भर के भीतर बिना ब्याज के वापस लौटानी है। मालूम हो कि सरकार की इस लोन स्कीम का नाम पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) रखा गया है। सरकार का उद्देश्य है कि सड़क किनारे ठेले लगाकर सामान बेचने वाले ऐसे दुकानदारों को इस स्कीम से लाभ मिले और वो दोबारा अपने छोटे कारोबार को पटरी पर ला सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *