• April 29, 2024 6:04 pm

G20 के चलते आसमान पर पहुंचे दिल्ली में होटल के रेट, अगले हफ्ते तीन गुना तक बढ़ जाएंगी कीमतें

ByADMIN

Sep 2, 2023 ##Delhi, ##prompt times

सितम्बर 2 2023 ! दिल्ली की होटल इंडस्ट्री अब तक की सबसे व्यस्त और हाई प्रोफाइल सीजन में एंट्री कर चुकी है. इसी के साथ दिल्ली में होटल का किराया आसमान छूने लगा है. दरअसल, भारत इस बार G20 समिट की मेजबानी कर रहा है. ऐसे में विदेशी मेहमानों के रुकने का इंतजाम दिल्ली के प्रीमियम होटल में किया गया है. दिल्ली में G20 की बैतहक 9 और 10 सितंबर को होनी है. ग्लोबल समिट की बैठक से होटल इंडस्ट्री में काफी डिमांड देखी जा रही है. जिस होटल में जो बाइडेन ठहरे हैं उस होटल में एक दिन का किराया 20 लाख रुपये है. वहीं, आम जनता के लिए भी होटल के रेट्स रेट्स बढ़ाए गए है. नेशनल कैपिटल दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में होटलों के सुइट्स और कमरों के किराए में भारी उछाल देखा जा रहा है. वहीं, होटल मालिकों के मुताबिक, अगले हफ्ते तक होटल ही कीमतें तीन गुना तक बढ़ सकती हैं.

जिन होटल का किराया आमतौर पर 15 से 20 हुआ करता था उसकी कीमत अब लाखों में पहुंच गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, होटलों के सुइट्स और कमरों की डिमांड में रॉकेट की तरह उछाल देखा जा रहा है. जिस वजह से इनके किराये में भी तेजी देखी जा रही है. विदेशी मेहमानों के लिए इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एयरोसिटी में एक होटल में लग्जरी सुइट का दाम एक रात के लिए 20 लाख रुपये तक हो गया है.

ITC मौर्या, लीला, एरोसिटी, ताज पैलेस समेत कई होटलों में रूम्स विदेशी मेहमानों के लिए पहले से ही बुक हैं. जिनकी कीमत 15-20 लाख रुपये एक दिन की हैं. पी-5 देश के मिशन को जनपथ के पास के एक होटल के लग्जरी सुइट के लिए एक रात का किराया लगभग 15 लाख रुपये किराया बताया गया है.

सोर्स :- ” TV9 भारतवर्ष ”   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *