• April 29, 2024 7:54 pm

G-20 के मेहमानों को राजधानी में होगा विदेशी सड़कों का अनुभव, दिल्ली सरकार ने की खास तैयारियां

ByADMIN

Aug 30, 2023 ##G-20, ##prompt times

अगस्त 30 2023 ! देश इस बार G-20 समिट की मेजबानी कर रहा है. ऐसे में राजधानी दिल्ली में होने वाली G-20 समिट को लेकर के खास तैयारी की जा रही है. यहां न सिर्फ सड़कों को चमकाया जा रहा है बल्कि उन्हें ऐसा लुक देने की कोशिश की जा रही है, जिससे बाहर से आए मेहमानों को देश में विदेशी सड़कों का अनुभव हो, ऐसी ही एक सड़क का मुआयना करने दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज मोती बाग पहुंचे.

साथ ही न सिर्फ वो यहां के इतिहास को जानें बल्कि दिल्ली और भारत कितना आधुनिक है, इस बात की भी झलक उनको देखने को मिले. सड़क की खूबियों को बताते हुए सौरभ भारद्वाज साथ ही स्कूटर की सवारी भी की.

सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली में G-20 को लेकर चल रहे रिडेवलपमेंट के कामों पर कहा कि सभी सड़कों पर डेवलपमेंट का काम रहा है. सड़क ऐसी बनायी गई है कि चलने वाले लोगों को कोई परेशानी ना हो. वह सड़क किनारे बैठ भी सकते हैं, पैदल भी चल सकते हैं और परिवार के साथ घूमने जा सकते हैं. इसके अलावा साइक्लिंग भी कर सकते हैं. शहरी विकास मंत्री ने कहा कि हम चाहते हैं कि जो डेलिगेशन दिल्ली आए वह यहां की एक अच्छी छवि साथ लेकर जाएं. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग ख़ुश हैं कि उनके टैक्स के पैसे से राजधानी का फ़ायदा हो रहा है. G-20 पूरे देश का है और इस पर दिल्ली सरकार का पैसा ख़र्च हो रहा है.

वहीं G-20 के लिए किए जा रहे रिडेवलपमेंट काम का क्रेडिट लेने की होड़ पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी बहुत छोटी बात कर रही है. इन कामों के लिए हमें केंद्र सरकार से कोई पैसा नहीं मिला है. मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को याद करते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उन्होंने इन सड़कों के रिडेवलपमेंट के कामों की शुरुआत की थी. मनीष सिसोदिया ने वित मंत्री रहते हुए G-20 के लिए तकरीबन 900 करोड़ की मांग की थी लेकिन वो पैसा कभी नहीं मिला.

सोर्स :- ” TV9 भारतवर्ष    

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *