• May 9, 2024 11:17 am

ICC World Cup 2023: क्या टीम इंडिया में है डर का माहौल? विराट पर ज्यादा दबाव!

नवंबर 6 2023 ! टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में कमाल ही किया हुआ है. रोहित एंड कंपनी लगातार 8 मैच जीत चुकी है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में तो टीम इंडिया ने अंक तालिका में दूसरे नंबर पर चल रही साउथ अफ्रीकी टीम को भी बुरी तरह हरा दिया. टीम इंडिया के 326 रनों के जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम महज 83 रनों पर ढेर हो गई. भारत की इस जीत में विराट कोहली ने नाबाद शतक लगाया. विराट ने नाबाद 101 रन बनाए. हालांकि विराट की इस पारी के दौरान उनपर सवाल खड़े किए जा रहे थे. विराट कोहली का स्ट्राइक रेट 83.47 रहा और इसी मुद्दे पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे थे. हालांकि विराट कोहली ने अपनी धीमी पारी की भी वजह बताई. वैसे विराट ने जो जवाब दिया उससे टीम इंडिया में टेंशन का माहौल भी दिखाई दे रहा है.

विराट कोहली ने शतक लगाने के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि हार्दिक पंड्या के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद उन्हें ज्यादा देर तक क्रीज पर रहने की जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने कोलकाता में भी यही करने की कोशिश की. विराट के इस बयान से साफ है कि पंड्या के नहीं रहने से टीम इंडिया का बैलेंस बिगड़ा है. कहीं ना कहीं टीम इंडिया को अपने मिडिल ऑर्डर की चिंता सता रही है और यही वजह है कि विराट कोहली को अब ज्यादा देर तक बल्लेबाजी की जिम्मेदारी दी गई है. मतलब विराट कोहली आपको आने वाले मुकाबलों में भी धीमी बल्लेबाजी करते दिखाई दे सकते हैं.

यहां सवाल ये है कि अगर विराट कोहली किसी मैच में जल्दी आउट हुए तो क्या होगा? फिर कौन इसकी जिम्मेदारी उठाएगा. वैसे नंबर 5 पर केएल राहुल भी हैं जो कि विराट की तरह किसी भी गीयर में बैटिंग कर सकते हैं. लेकिन फिर भी हार्दिक पंड्या के बैटिंग ऑर्डर में रहने से ये खिलाड़ी खुलकर बैटिंग कर सकते थे. वैसे उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को मौके दिए जा रहे हैं जो कि अपने आप में ही बड़े मैच विनर है. हालांकि वनडे क्रिकेट में उनकी परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रही है.

सोर्स :- ” TV9 भारतवर्ष    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *