• May 4, 2024 4:13 am

हर काम में पाना चाहते हैं मनचाही सफलता, तो गांठ बांध ले चाणक्य के ये 4 बातें

ByADMIN

Aug 4, 2022 ## 4 things, ##Chanakya

4 अगस्त 2022 आचार्य चाणक्य बहुत बड़े कूटनीतिज्ञ और राजनीतिज्ञ थे. उनकी नीतियों पर चलकर कई साम्रज्य स्थापित हुए थे. आज भी उन्हें नीतिशास्त्र और अर्थशास्त्र का सबसे बड़ा ज्ञानी मना जाता है. लोगों के बीच उनकी नीतियां बेहद प्रसिद्ध है. आचार्य चाणक्य ने नीतिशास्त्र में मनुष्य के जीवन के पहलुओं को बेहद ही गहराई से समझाया है, यही वजह है कि चाणक्य की नीतियां आज भी प्रासंगिक हैं. अगर व्यक्ति आचार्य चाणक्य की बातों को अपने जीवन में अपना लें तो समस्याओं का समाधान आसानी से निकाल सकता है. आचार्य चाणक्य के इन्हीं विचारों में से आज हम एक और विचार का विश्लेषण करेंगे, आज के विचार में आचार्य चाणक्य ने बताया है कि सफल व्यक्ति बनने के लिए किन बातों को ध्यान में रखें

कार्य को पहले समझें फिर शुरू करें

आचार्य चाणक्‍य कहते हैं कि किसी भी नए कार्य को शुरू करने से पहले उसे अच्‍छी तरह से समझ लेना जरूरी होता है. व्‍यक्ति को हमेशा खुद से ये तीन सवाल जरूर पूछना चाहिए कि मैं यह काम क्यों कर रहा हूं, इसका परिणाम क्या रहेगा और सफलता मिलने की क्‍या संभावना है. अगर व्‍यक्ति को इन प्रश्‍नों के उत्‍तर मिल जाए, तो वह नए काम शुरू कर सकता है.

कार्य को कभी बीच में न छोड़ें

आचार्य चाणक्‍य का मानना है कि अगर कार्य को शुरू कर दिया गया तो उसे बीच में कभी नहीं छोड़ना चाहिए। कार्य के दौरान बाधाएं तो आएंगी ही, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि आने वाली बाधाओं से घबराकर उसे बीच में छोड़े दें । याद रखें, कार्य कोई भी हो, लेकिन लोग याद तभी रखते हैं जब वह पूरा हो जाता है.

SOURCE “इंडिया”   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *