• May 14, 2024 6:36 am

इमरान खान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट से मिली बड़ी राहत, गिरफ्तारी वारंट को निलंबित किया

17 मार्च 2023 |  पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान  को शुक्रवार (17) को बड़ी राहत मिली. तोशखाना मामले में उनके गिरफ्तारी वारंट को इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने निलंबित कर दिया है. पाकिस्तान की सियासत में उथल-पुथल का दौरा चल रहा है. देश में इमरान खान को लेकर जो बवाल चल रहा है, उस देश की राजनीति गरमाई हुई है

गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी पुलिस
इसी हफ्ते की शुरुआत में इस्लामाबाद पुलिस तोशखाना मामले के सिलसिले में इस्लामाबाद की एक सेशन कोर्ट की तरफ से जारी गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट के तहत इमरान खान के घर गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी. तोशखाना मामले में इमरान खान कई सुनवाईयों में मौजूद नहीं थे. हालांकि, कानून प्रवर्तन एजेंसियां बुधवार शाम को यह कहते हुए पीछे हट गई कि चल रही पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के दौरान ऑपरेशन को रोक दिया गया था. इसके अलावा लाहौर उच्च न्यायालय (LHC) ने भी हस्तक्षेप किया था, जिसके बाद ऑपरेशन को दो बार स्थगित कर दिया था.

कोर्ट ने आदेश को भी बरकरार रखा था
पाकिस्तान के जियो टीवी के अनुसार, अतिरिक्त जिला और सत्र जज फैजान गिलानी ने गुरुवार को वारंट को निलंबित कर दिया था और इमरान खान को निर्धारित डेट पर कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया था. 13 मार्च को, सिनियर सिविल जज राणा मुजाहिद रहीम ने बार-बार कोर्ट में पेश होने में विफल रहने के लिए इमरान खान के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया. वहीं, 14 मार्च को जस्टिस गिलानी ने गिरफ्तारी वारंट को 16 मार्च तक के लिए निलंबित कर दिया और आज की सुनवाई में राहत बढ़ा दी.

मैं पाकिस्तान के विकास…
गिरफ्तारी वारंट के निलंबन की खबर आने के बाद, इमरान खान ने अपने समर्थकों को धन्यवाद देने के लिए ट्विट करके उन्होंने पाकिस्तानी लोकतंत्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया. इमरान खान ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं पाकिस्तान के विकास, हितों और लोकतंत्र के लिए किसी भी कुर्बानी से गुजर जाऊंगा. इस संबंध में मैं किसी से भी बात करने को तैयार हूं और इस दिशा में हर कदम उठाने को तैयार हूं.’

उन्होंने कहा, “मैं पाकिस्तान के लोगों का दिल से आभार व्यक्त करना चाहता हूं, जो सच्ची आजादी के संघर्ष में हमारे साथ शामिल हुए और पूरे पाकिस्तान के हमारे कार्यकर्ताओं के लिए, मैं प्रार्थना करता हूं कि अल्लाह सर्वशक्तिमान हमारे इस संघर्ष और सच्ची आजादी को सफल बनाए.”

सोर्स :-“ABP न्यूज़                                             

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *