• May 4, 2024 2:47 pm

उद्योग और व्यापार केंद्र के नए कार्यालय का किया उद्घाटन; उद्योगपतियों से बोले-आप स्टील बेचते हैं, हम गोबर भी बेच लेते हैं

22 अप्रैल2022 | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग शहर के प्रवास पर हैं। तय कार्यक्रम के तहत वे दोपहर 12.30 बजे रायपुर से दुर्ग पहुंचे। इसके बाद जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र पहुंच गए। यहां आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने वहां बने नवीन कार्यालय का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने संभाग भर से पहुंचे उद्योगपतियों मुलाकात की है। मुलाकात के दौरान सीएम ने उनसे कहा कि आप तो स्टील बेचते हैं हम तो गोबर भी बेच देते हैं। सीएम ने आगे चर्चा करते हुए कहा कि स्थानीय लोगों का स्किल डेवलपमेंट करें, उनके लिए रोजगार की संभावना होगी तो वे उद्योगों को स्वीकार करेंगे। सीएम ने उन्हें बताया कि दुर्ग जिला औद्योगिक जिला है लेकिन देश मे ओद्योगिक केंद्र की पहचान भिलाई से है। बीएसपी की स्थापना के बाद यहां उद्योगों की शुरुआत हुई। दुर्ग के निर्माण में यहां के उद्योगों की बड़ी भूमिका है। बीच के दौर में निजीकरण का दौर चला और श्रमिकों की मांग घटी। तकनीक का असर पड़ा है। बीएसपी प्रदेश के उद्योगों के लिए रीढ़ की तरह है। सब्जी और फल का भी दुर्ग जिला हब रहा है। यहां के किसान ऐसे क्रॉप भी उगा रहे हैं जिनकी मांग विदेशों में भी है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे लगातार मैं उद्योग संगठनों से मिलता रहा, उनकी समस्याएं जानी और इसका निराकरण भी किया। इसके अलावा उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से हुई चर्चा के बार में भी बात की। उन्होंने कहा कि हमने उन्हें बताया है कि धान से एथेनॉल बनाने की अनुमति मिलने पर इस उद्योग के लिए बड़ा काम हो सकता है। किसान उन्मुख नीतियों का लाभ बाजार को मिला है और शहरी अर्थव्यवस्था भी इससे लाभान्वित हुई है। कोर सेक्टर और इससे बाहर हम सबको अवसर देंगे। हमारे उद्योगपति ही हमारे उद्योग के ब्रांड एंबेसडर हैं।

अमृत मिशन योजना का शुभारंभ

इसके बाद उन्होंने अमृत मिशन योजना का शुभारंभ किया है। जिसे तहत 32 हजार नल कनेक्शन दिए जा रहे हैं। साथ ही सीएम ने ट्रांजिट हॉस्टल का मुख्यमंत्री ने लोकार्पण किया है। 10 करोड़ 41 लाख रुपए की लागत से ये हॉस्टल बनाया गया है।अधिकारियों को ट्रांसफर में आने पर यहां रहने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा सीएम नवनिर्मित वर्किंग वूमन हॉस्टल का भी लोकार्पण करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री दोपहर 2 बजे दुर्ग के पुरानी गंजमंडी में आयोजित आम सभा को संबोधित करेंगे। आम सभा कार्यक्रम में शाम होने के लिए राज्य के कई मंत्री और दुर्ग जिला के नेता व निगम पदाधिकारी शामिल होंगे। आम सभा कार्यक्रम के बाद सीएम स्मृति नगर भिलाई में टेनिस कोर्ट का शुभारंभ करेंगे और फिर 4.40 बजे रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।

क्या है अमृत मिशन योजना फेस – 1
दुर्ग निगम क्षेत्र की जनता को जल संकट से पूरी तरह निजात दिलाने के लिए अमृत मिशन योजना फेस -1 का कार्य 144.90 करोड़ की लागत से किया गया है । योजना के तहत् जल शोधन संयंत्रो का संधारण, पांच उच्च स्तरीय जलागारों के निर्माण के साथ जल वितरण के लिए पाईप लाईन का विस्तार भी निगम प्रशासन ने किया है। शहर को जल संकट से मुक्ति दिलाने 24 एमएलडी जल शोधन संयंत्र में फिल्टर, क्लैरीफायर ब्रिज, फ्लैश मिक्सचर, 2 नग वीटी पम्प एवं पैनल, 400 केवीए की क्षमता के 2 ट्रांसफॉर्मर, बैकवाश पम्प एवं वाटर फीलिंग पम्प के साथ-साथ संपूर्ण सिविल स्ट्रक्चर का कार्य किया गया है। वहीं 11 एमएलडी जल शोधन संयंत्र में फिल्टर मिडिया, फ्लौकुलेशन ब्रिज, फ्लैश मिक्सचर, 4 नग वीटी पम्प पैनल, बैकवाश पम्प लगाकर संधारण का कार्य किया गया है। जल संग्रहण के लिए गंजमंडी में 3400 किलो लीटर, पुलगांव में 2000 किलो लीटर क्षमता की पानी टंकी का निर्माण किया गया है। इसके साथ ही 11 एमएलडी परिसर में 1800 किलो लीटर, 24 एमएलडी परिसर में 1700 किलो लीटर, शनिचरी बाजार में 1700 किलो लीटर क्षमता की उच्च स्तरीय जलागार का निर्माण किया गया है। जल वितरण के लिए सभी 60 वार्डों में 446.97 किलो मीटर, नवनिर्मित पानी टंकियो को भरने के लिए 9.54 किलो मीटर राईजिंग मेंन पाईप लाईन का विस्तार किया गया है। 31945 नग मीटर युक्त कनेक्शन लगवाए गए हैं।

कामकाजी महिलाओं के छात्रावास की विशेषता

कामकाजी महिलाओं के लिए बनाए गए कामकाजी महिला छात्रावास का निर्माण नगर निगम दुर्ग के द्वारा 3 करोड़ 41 लाख रुपए की लागत से कराया गया है। जीई रोड जल परिसर के समीप बने इस छात्रावास में 100 महिलाओं के ठहरने के लिए अटैच बाथरूम के साथ 42 कमरे बनाए गये हैं। यहां शासकीय, अर्धशासकीय विभागों में कार्य करने वाली नियमित महिला कर्मचारियों के अलावा प्रतिष्ठित संस्थानों/शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत्/प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्राओं व महिलाओं को ठहरने के लिए पात्रता होगी। इस छात्रावास में मेस, लायब्रेरी, बैडमिंटन कोर्ट, टीवी युक्त मनोरंजन कक्ष, लॉन का निर्माण किया गया है। वाहन पार्किंग के लिए 1,000 वर्गमीटर क्षेत्र सुरक्षित रखा गया है। छात्रावास में ठहरने वाली महिला उम्मीदवारों को 1000 रुपए महीने का किरया देना होगा। छात्रावास संचालन महिला स्व सहायता समूह, महिला फर्म के द्वारा किया जाएगा।

Source;- ‘’दैनिक भास्कर’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *