• May 5, 2024 5:22 pm

Mohali Test Match: चंडीगढ़ पहुंचे पूर्व कप्तान विराट कोहली, मोहाली में इनके नाम जुड़ेगा नया रिकार्ड

26-फरवरी-2022 |Ind vs Shrilanka Test Match in Mohali मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में 4 से 8 मार्च तक भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इसके लिए भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली आज चंडीगढ़ पहुंच चुके हैं। वह अपने चार्टेड प्लेन से आए हैं।

विकास शर्मा, चंडीगढ़। Mohali Test Match: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली चंडीगढ़ पहुंच गए हैं। वह चार्टर्ड प्लेन से चंडीगढ़ पहुंचे। विराट कोहली के लिए यह टेस्ट काफी अहम रहेगा, वह मोहाली स्टेडियम में अपना 100वां मैच खेलने जा रहे हैं। क्रिकेट स्टेडियम मोहाली में 4 से 8 मार्च तक भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा।

साल 2011 में टेस्ट डेब्यू करने वाले विराट कोहली 99 टेस्ट मैचों में 50 से ज्यादा की औसत से 7962 रन बना चुके हैं और 100वें टेस्ट मैच में वे 8 हजारी बनने के साथ-साथ 18वां शतक भी पूरा कर सकते हैं। विराट कोहली को मोहाली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में 100वां टेस्ट मैच खेलने का मौका मिलेगा, जिसमें भारतीय टीम ने 2011 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराया था। वहीं, बेंगलुरू में दूसरा टेस्ट मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा।  

आज से नेट प्रेक्टिस करेंगे खिलाड़ी

भारतीय टीम के लिए खिलाड़ियों ने शुक्रवार को स्टेडियम पहुंचकर खूब पसीना बहाया, लेकिन उन्होंने नेट प्रेक्टिस नहीं की। आज दोपहर एक बजे के बाद टीम नेट प्रेक्टिस करेगी। पहले नेट प्रेक्टिस का समय दोपहर 12 बजे रखा गया था, लेकिन बारिश की वजह से इसके शेड्यूल में बदलाव किया गया। टीम के खिलाड़ी शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, हनुमा विहारी,जयंत यादव,सौरभ कुमार और मंयक अग्रवाल नेट प्रेक्टिस करेंगे। कोविड – 19 के खतरे को देखते मोहाली पीसीए स्टेडियम में होने वाला मैच बॉयो बबल में हो रहा है। ऐसे में स्टेडियम में प्रेक्टिस सेशन के दौरान भी खासी सख्ती बरती जा रही है। खिलाड़ियों के आने व जाने के समय इसका खासा ध्यान रखा जा रहा है।

लोकल खिलाड़ी टीम इंडिया को करवाएंगे प्रेक्टिस

खास बात यह रही है कि टीम को बल्लेबाजी की नेट प्रेक्टिस करवाने के लिए पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के 11 खिलाड़ी शामिल किए गए है,इन खिलाड़ियों को भी पीसीए की तरफ से बॉयोबबल में रखा गया है। प्रेक्टिस सेशन में शामिल रमनदीप,साहिल खान, हैरी धालीवाल, लवदीप, अभिनव शर्मा, रोहित कुमार, प्रिंस बलबंत राय, आर्यमन सिंह, गौरव चौधरी,तेजप्रीत सिंह और सक्षम शामिल है। यह खिलाड़ी प्रेक्टिस सेशन में हिस्सा लेकर खासे उत्साहित हैं।

श्रीलंका टीम भी पहुंच चुकी है चंडीगढ़

वहीं श्रीलंका टेस्ट टीम के भी 10 खिलाडी़ भी शुक्रवार को चंडीगढ़ पहुंच गए हैं। इन खिलाड़ियों में अजंता मदुरासिंघे,दर्शना गामागे, एंजेलो मैथ्यूज, लाहिरु थिरिमाने, दिमुथ करुणारत्ने, सुरंगा लकमल, अविष्का गुणावर्धने, प्रभात कुमारगे, विश्व फर्नांडो और लसिथ एम्बुलडेनिया का नाम शामिल है। दो खिलाड़ी 28 फरवरी को टीम के साथ जुड़ेंगे। उनका क्वारंटाइन टाइम पूरा होने के बाद ही उन्हें प्रेक्टिस की अनुमति दी जाएगी।

soruce जागरण फोकस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *