• April 20, 2024 2:32 pm

भारत-चीन सीमा विवाद: अजित डोभाल और वांग यी के बीच क्या हुई बातचीत – आज की बड़ी ख़बरें

ByPrompt Times

Jul 10, 2020
भारत-चीन सीमा विवाद: अजित डोभाल और वांग यी के बीच क्या हुई बातचीत - आज की बड़ी ख़बरें

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने भारत-चीन सीमा पर शांति बहाल करने और भविष्य में कोई अप्रिय घटना न हो इसको लेकर रविवार को लंबी बातचीत की थी.

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने गुरुवार को प्रेसवार्ता कर इस बातचीत का पूरा विवरण दिया.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार सुरक्षा सलाहकार ने भारत-चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) और इसके आस-पास के इलाक़ों को लेकर भारत का क्या नज़रिया है, इससे चीनी विदेश मंत्री को अवगत करा दिया.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, “विदेश मंत्रालय ने कहा कि सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और चीनी विदेश मंत्री वांग यी इस बात पर सहमत हुए कि भविष्य में सीमा पर शांति भंग होने की किसी भी आशंका को ख़ारिज करने के लिए दोनों पक्षों को मिलकर काम करना चाहिए.”

भारतीय प्रवक्ता के अनुसार इस बातचीत में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने चीनी विदेश मंत्री से साफ़ शब्दों में कहा कि भारत अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

डोभाल और चीनी विदेश मंत्री की बातचीत के बाद सोमवार से दोनों देशों की सेना ने पीछे हटना शुरू कर दिया था.
















BBC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *