• May 3, 2024 5:46 am

भारत Vs ऑस्ट्रेलिया, वार्म अप मैच – पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के पास ड्रेस रिहर्सल का आखिरी मौका- हार्दिक पर रहेगी नजरें

20 अक्टूबर 2021 | टी-20 वर्ल्ड कप में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वार्म अप मैच खेला जाएगा। पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को महा-मुकाबले से पहले टीम इंडिया के पास अपनी तैयारियों को परखने का ये अंतिम मौका है। कोहली एंड कंपनी ने पहले अभ्यास मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया था।

कैसा रहेगा टीम कॉम्बिनेशन?

इंग्लैंड के खिलाफ टीम के कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से निराश किया था जबकि ईशान किशन ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से प्लेइंग इलेवन के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश की थी। आर अश्विन की भी चार साल के बाद टी-20 टीम में वापसी हुई है। पहले वार्म अप मैच में भले ही अश्विन एक भी विकेट न ले सके हों, लेकिन उन्होंने काफी किफायती गेंदबाजी की थी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैप्टन कोहली सुपर 12 के शुरू होने से पहले एक बेहतर टीम कॉम्बिनेशन की तलाश में रहेंगे।

हिटमैन को फॉर्म वापसी की तलाश

स्टार ओपनर रोहित शर्मा को इंग्लैंड के खिलाफ आराम दिया गया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके खेलने की पूरी उम्मीद है। चिंता की बात ये है कि रोहित फिलहाल फॉर्म में नहीं हैं। IPL फेज-2 में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। 6 पारियों में उनके बल्ले से मात्र 131 रन निकले थे। वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की फॉर्म टीम इंडिया के लिए बहुत मायने रखती है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले रोहित के पास अपनी फॉर्म में वापसी करने का बढ़िया मौका रहेगा।

हार्दिक के पास आखिरी मौका

एक बार फिर से दुनियाभर के दिग्गजों और फैंस की निगाहें ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की फिटनेस पर रहेगी। पहले वार्म अप मैच में भी हार्दिक को गेंदबाजी करते नहीं देखा गया था। अगर इस मुकाबले में भी पंड्या बॉलिंग नहीं करते हैं तो इसका मतलब साफ है कि वह टूर्नामेंट में बतौर फिनिशर की भूमिका में ही नजर आएंगे।

हालांकि ऐसे में हार्दिक के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना आसान नहीं होगा, क्योंकि शार्दूल ठाकुर से उनको कड़ी टक्कर मिल सकती है। शार्दूल शानदार फॉर्म में हैं और IPL में भी उन्होंने 16 मैचों में 21 विकेट लेने के साथ इंग्लैंड के दौरे पर अपनी बैटिंग से भी खासा प्रभावित किया था।

ऑस्ट्रेलिया भी है फॉर्म में

ऑस्ट्रेलिया की बात की जाए तो इस टीम के कई खिलाड़ी बढ़िया फॉर्म में हैं। खासतौर पर ग्लेन मैक्सवेल से टीम इंडिया को जरूर सावधान रहने की जरूरत होगी। मैक्सवेल IPL फेज-2 में कमाल की फॉर्म में नजर आए थे और 8 मैचों में उन्होंने 290 रन बनाए थे। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में केन रिचर्डसन ने 3 और एडम जम्पा ने 2 विकेट हासिल किए थे।

हालांकि टीम के लिए डेविड वार्नर की फॉर्म परेशानी का कारण है। कीवी टीम के खिलाफ वह शून्य पर आउट हुए थे, जबकि IPL फेज-2 में भी उनके बल्ले से दो मैचों में सिर्फ 2 रन ही निकले थे।

Source :- दैनिक भास्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *