• May 16, 2024 8:22 am

कल से शुरू होगा भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने किया नए कप्तान का ऐलान

ByADMIN

Dec 9, 2023 ##prompt times

9 दिसंबर 2023 ! भारतीय टीम कल से अपना साउथ अफ्रीका दौरा शुरू करने के लिए तैयार है। दुनिया भर में खेले जा रहे क्रिकेट सीरीज और टूर्नामेंट के कारण खेल जगत में शुक्रवार वाले दिन काफी हलचल देखने को मिली, ऐसे में आइए खेल जगत की 10 बड़ी खबरों पर एक साथ नजर डालें।

ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम को इसी महीने भारत के दौरे पर आना है। दोनों टीमों के बीच 1 टेस्ट मैच, 3 वनडे और तीन टी20 मैच खेले जाने हैं। इस दौरे से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है। बता दें मेग लैनिंग ने पिछले महीने ही संन्यास का ऐलान किया था, जिसके चलते अब सेलेक्टर्स को अब एलिसा हीली को महिला क्रिकेट टीम का नया कप्तान बनाया है।

फैंस के बीच भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के मैचों की टाइमिंग को लेकर का कंफ्यूजन हो रहा है। पहले ये मैच भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे से शुरू होने थे। लेकिन बीसीसीआई की ताजा जानकारी के मुताबिक इन मैचों का समय बदल गया है। बीसीसीआई टीवी पर अब शेड्यूल टाइमिंग अपडेट हो गया है। अब ये तीनों टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होंगे।

अंडर 19 एशिया कप में भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले को टीम इंडिया ने जीत लिया। यह मुकाबला दुबई के आईसीसी क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड में खेला गया। टीम इंडिया ने 7 विकेट से अपने नाम किया। भारतीय अंडर-19 टीम के लिए इस टूर्नामेंट में कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे उदय सहारन ने इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद अफगानिस्तान ने भारत को 174 रनों का लक्ष्य दिया। टीम इंडिया ने इस टारगेट को 37.3 ओवर में ही चेज कर लिया।

भारत-पाकिस्तान की टीमों के बीच हाल ही में वर्ल्ड कप 2023 में दौरान एक मैच खेला गया था। इस मैच में टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज में जीत हासिल की थी। क्रिकेट फैंस को अब इन दोनों देशों की टीमों के बीच जल्द ही एक और मैच देखने को मिलने वाला है। ये मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा। बता दें दोनों देशों की टीमें अंडर-19 एशिया कप में आमने-सामने होंगी।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान लुंगी एनगिडी को पैर में चोट लगी थी और इस वजह से वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला भी नहीं खेल सके थे। वहीं टी20 सीरीज से पहले उनके पूरी तरह से फिट होने की उम्मीद सभी को थी लेकिन अभी तक वह फिट नहीं हो सके। अब इस टी20 सीरीज में एनगिडी की जगह पर ब्यूरन हेंड्रिक्स को उनके रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया है।

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सीजन के लिए प्लेयर ऑक्शन की प्रक्रिया 9 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। ऑक्शन में शामिल होने के लिए 165 महिला खिलाड़ियों ने अपने नाम दिए हैं। इसमें से 104 भारत की जबकि 61 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। इसमें भी एसोसियेट देशों की 15 खिलाड़ियों ने अपने नाम दिए हैं। विमेंस प्रीमियर लीग का ऑक्शन भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा।

सोर्स :-” इंडिया TV ”              

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *