• May 6, 2024 5:26 am

भारतीय कर्मचारियों को 10% एवरेज का मिला इंक्रीमेंट

29 जून 2023 ! भारतीय कर्मचारियों को इस साल बढ़ती महंगाई के बीच कुछ राहत मिली है क्योंकि इंडिया इंक के कर्मचारियों को इस साल 10% एवरेज का इंक्रीमेंट मिला है. Naukri.com के एक सर्वे के मुताबिक, प्रत्येक 10 में से कम से कम 6 कर्मचारियों को डवल अंकों में, 10% और उससे अधिक सैलरी में बढ़ोतरी हुई है. और कुछ कर्मचारियों को ज्यादातर इंट्री लेवल पर असाधारण प्रदर्शन के लिए 20-25% की बढ़ोतरी मिली.

दो लाख से अधिक कर्मचारियों ने इस सर्वेक्षण का जवाब कि 56% लोगों ने उनकी कंपनियों ने अप्रैल-मार्च वैल्युएशन चक्र का पालन किया है. Naukri.com के मुख्य कारोबारी अधिकारी पवन गोयल ने कहा कि इस साल की वेल्युएशन वेब ऑप्टिमिज्म का प्रतीक है, जो अनिश्चितताओं के सामने भारतीय नौकरी बाजार की मजबूती को प्रदर्शित करती है.

इसके अलावा अप्रैल-मार्च मूल्यांकन के साथ बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा (बीएफएसआई) क्षेत्र और मैन्युफैक्चरिंग में कर्मचारियों की सबसे बड़ी हिस्सेदारी थी. उनमें से अधिकांश के लिए 10-20% वेतन वृद्धि की गई थी. वेतन वृद्धि पाने वाले कर्मचारियों के प्रतिशत के मामले में हेल्थ सर्विस और रियल एस्टेट सेक्टर दूसरे स्थान पर थे.

सर्वे के मुताबिक, इस साल वेतन में बढ़ोतरी उतनी बुरी भी नहीं है. यह ज्यादातर मैन्युफैक्चरिंग, एजुकेशन, रिटेल, एफएमसीजी और आतिथ्य जैसे क्षेत्रों के कारण है, जहां सर्वेक्षण में शामिल अधिकांश कर्मचारियों को दोहरे अंकों में बढ़ोतरी मिली. कुछ सेक्टर मौन रहे, अधिकांश कर्मचारियों को सिंगल-अंकीय बढ़ोतरी मिली. जैसे आईटी और बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट में.

एओन और डब्ल्यूटीडब्ल्यू की ओर से किए गए वेतन सर्वेक्षण में इंडिया इंक के लिए क्रमशः 10.3% और 10% की औसत वेतन वृद्धि का अनुमान लगाया गया था. वैल्युएशन पर नौकरी के सर्वे से पता चलता है कि लगभग आधे कर्मचारी प्राप्त बढ़ोतरी से संतुष्ट थे.

 

सोर्स :- ” TV9 भारतवर्ष    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *