• April 28, 2024 4:12 pm

भारतीय मूल की बेटी को ब्रिटेन में कामयाबी, इस पैनल में शामिल हुईं शिक्षाविद स्वाति

ByPrompt Times

Sep 30, 2020
भारतीय मूल की बेटी को ब्रिटेन में कामयाबी, इस पैनल में शामिल हुईं शिक्षाविद स्वाति

ब्रिटेन (UK) सरकार ने की भारतीय मूल की अर्थशास्त्र की प्रोफेसर (Economy Professor) को ब्रिटेन की सरकार की तरफ से गठित नयी विशेषज्ञ समिति (New Business Experts committee) में नियुक्त किया गया है. वो अब ‘अत्याधुनिक’ व्यापार मॉडल और प्रौद्योगिकी (Business Model and Technology) के इस्तेमाल पर सलाह देंगी.

DIT समिति में शामिल हैं डॉक्टर स्वाति
लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस (London School of Economics and Political Science) में अर्थशास्त्र की सहायक प्राध्यापक और दिल्ली विश्वविद्यालय के दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स की छात्र रहीं डॉ. स्वाति धींगरा अंतरराष्ट्रीय व्यापार विभाग (डीआईटी) की तरफ से गठित पांच सदस्यीय समिति का हिस्सा हैं.

धींगरा के शोध का मुख्य क्षेत्र वैश्वीकरण और औद्योगिक नीति है और उन्हें यूरोपीय व्यापार अध्ययन समूह द्वारा एफआईडब्ल्यू युवा अर्थशास्त्री पुरस्कार तथा चेयर जैकमीन पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है. उनकी इस उपलब्धि पर अब उनके परिचित लोग गर्व कर रहे हैं.















ZEE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *