• May 18, 2024 2:07 am

Indira Gandhi Birth Anniversary- ‘दादी आपका साहस हमेशा प्रेरित करता है’, बोले राहुल, पीएम मोदी और सोनिया गांधी ने भी दी श्रद्धांजलि

19 नवम्बर 2021 | इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) भारत की राजनीति में एक ऐसा नाम है, जिनका व्यक्तित्व और कृतित्व सदा चर्चा में रहा. जवाहरलाल नेहरू और कमला नेहरू के यहां 19 नवंबर,1917 को जन्मी बेटी को उसके दादा मोतीलाल नेहरू ने इंदिरा नाम दिया और पिता ने उसके सलोने रूप के कारण उसमें प्रियदर्शिनी भी जोड़ दिया.

फौलादी हौसले वाली इंदिरा गांधी ने लगातार तीन बार और कुल चार बार देश की बागडोर संभाली और वह देश की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री रहीं. पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

प्रधानमंत्री मोदी ने भी किया ट्वीट

पीएम मोदी ने ट्वीट के जरिए लिखा, मैं पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. वहीं कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर शक्ति स्थल पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

राहुल गांधी ने किया ट्वीट

वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए लिखा, देश के सबसे होनहार प्रधानमंत्रियों में इंदिरा गांधी जी का नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित है. उनकी सबसे बड़ी शक्ति थी जनता के बीच रहकर उनके सुख-दुख बांटना. दादी, आपका साहस हमेशा प्रेरित करता है. आपको आज भी अपने साथ पाता हूं. भावपूर्ण श्रद्धांजलि.

Source :-“टीवी9 भारतवर्ष”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *