• May 16, 2024 8:32 am

Inspiring- अनाथालय की लड़की ने NEET पास कर मेडिकल कॉलेज में दाखिला लिया

15 फ़रवरी 2022 | inspiring story Orphanage girl passed NEET: एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि नरवेकर ने लड़की को जिला प्रशासन से हर तरह की मदद दिलाने का आश्वासन दिया है.

Inspiring: महाराष्ट्र में ठाणे के एक अनाथालय में रहने वाली एक लड़की ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) उत्तीर्ण कर मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेकर एक मिसाल कायम की है. ठाणे के जिलाधिकारी राजेश नरवेकर ने 18 वर्षीय लड़की के प्रयासों की सराहना की और सोमवार को उसे सम्मानित किया. ठाणे में पिछले चार वर्षों से एक अनाथालय में रह रही लड़की ने हाल में राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की और औरंगाबाद स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लिया. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि नरवेकर ने लड़की को जिला प्रशासन से हर तरह की मदद दिलाने का आश्वासन दिया है.

बता दें कि इस बार नीट यूजी काउंसलिंग प्रोसेस (NEET UG Counselling Process) में बदलाव किया गया था. नीट यूजी काउंसलिंग प्रोसेस की पूरी जानकारी एमसीसी (MCC) की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर चेक की जा सकती है.

NEET Counselling 2021 एमसीसी द्वारा किए गए 5 बदलाव
1-15 प्रतिशत NEET UG सीटों और 50 प्रतिशत NEET PG के लिए NEET काउंसलिंग चार राउंड में की गई: AIQ राउंड 1, AIQ राउंड 2, AIQ मॉप अप राउंड और AIQ स्ट्रे वेकेंसी राउंड.

2-एआईक्यू राउंड 1, एआईक्यू राउंड 2, एआईक्यू मॉप-अप राउंड में ही उम्मीदवारों को नए पंजीकरण की अनुमति होगी. AIQ स्ट्रे वेकेंसी राउंड में उम्मीदवारों के लिए कोई नया पंजीकरण नहीं किया गया.

3-अखिल भारतीय कोटे की सीटें जो पहले राउंड 2 काउंसलिंग के बाद राज्यों में वापस कर दी गई थीं, अब मॉप अप और स्ट्रे वेकेंसी राउंड में भरी जाती रहेंगी.

4-अपग्रेडेशन और फ्री एग्जिट के विकल्प केवल नीट काउंसलिंग के पहले राउंड में ही उपलब्ध थे. उम्मीदवार सीटों के अपग्रेडेशन के लिए आवेदन नहीं कर सके यदि उन्हें दूसरे राउंड में एक आवंटित किया गया.

5-काउंसलिंग के दूसरे राउंड में आवंटित सीट में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को इस्तीफा देने की अनुमति नहीं दी गई और वे किसी भी प्रकार की काउंसलिंग के आगे के राउंड में भाग लेने के लिए भी अपात्र थे. हालांकि, जो उम्मीदवार राउंड 2 में आवंटित सीट में शामिल नहीं हुए, वे केवल मोप-अप राउंड में नए पंजीकरण के अधीन काउंसलिंग के आगे के दौर के लिए पात्र थे.

Source;-“न्यूज़ 18”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *