• April 28, 2024 9:17 am

IPL 2020: किंग्स इलेवन पंजाब ने जड़ा जीत का पंच, कोलकाता नाइट राइडर्स की छठी हार

ByPrompt Times

Oct 27, 2020
IPL 2020: किंग्स इलेवन पंजाब ने जड़ा जीत का पंच, कोलकाता नाइट राइडर्स की छठी हार

पंजाब ने कोलकाता की ओर से जीत के लिए मिला 150 रन का लक्ष्य 19वें ओवर में हासिल कर लिया. पंजाब के लिए मनदीप सिंह ने नाबाद 66 और क्रिस गेल ने 51 रन बनाए. मनदीप और गेल के बीच दूसरे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी हुई. पांच छक्के और दो चौकों से सजी पारी खेलकर मैच को पंजाब के हक़ में मोडने वाले गेल मैन ऑफ़ द मैच चुने गए.

ये आईपीएल-13 में पंजाब की छठी जीत और कोलकाता की छठी हार है. पंजाब की टीम 12 प्वाइंट के साथ अंक तालिका में चौथे नंबर पर आ गई है.

सधी शुरुआत

केएल राहुल और मनदीप सिंह की ओपनिंग जोड़ी ने किंग्स इलेवन पंजाब को सधी शुरुआत दिलाई.

राहुल लय में थे. उन्होंने पहले ओवर में पैट कमिंस की पहली ही गेंद पर चौका जमाकर इसका संकेत दिया. चौथे ओवर में राहुल ने प्रसिद्ध कृष्णा की लगातार गेंदों पर दो चौके जड़े.

दूसरे ओपनर मनदीप सिंह ने पांचवें ओवर में हाथ खोले और कमिंस की गेंद पर एक छक्का और एक चौका जमाया.

वरूण चक्रवर्ती ने आठवें ओवर में इस जोड़ी को तोड़ा. उन्होंने पंजाब के कप्तान राहुल को पवेलियन भेजा. राहुल ने 28 रन बनाए.

गेल का खेल

लेकिन, कोलकाता के गेंदबाज़ों को राहत नहीं मिली. कप्तान की जगह लेने आए क्रिस गेल ने 10वें ओवर में वरुण की गेंद पर दो छक्के जमाए. 10 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर था एक विकेट पर 67 रन.

गेल ने 11वें ओवर में सुनील नरेन की गेंद पर छक्का जड़ा. अगले ओवर में मनदीप सिंह और क्रिस गेल ने लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर एक-एक चौका जमाया.

कोलकाता की उम्मीदें सुनील नरेन पर टिकी थीं लेकिन गेल ने उनके चौथे ओवर में एक और छक्का जड़कर बताया कि पंजाब के ख़िलाफ़ उनका जादू चलने वाला नहीं है.

15 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर था एक विकेट पर 113 रन. आखिरी पांच ओवर में जीत के लिए 37 रन की जरूरत थी.

मनदीप-गेल की हाफ सेंचुरी

मनदीप ने 16वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा की दूसरी गेंद पर चौका जड़ा और फिर चौथी गेंद पर सिंगल लेकर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने एक और चौका जमाया.

अगले ओवर में क्रिस गेल ने फर्ग्यूसन की गेंद पर एक चौका और एक छक्का जमाया फिर एक सिंगल लिया और हाफ सेंचुरी पूरी कर ली. गेल ने 50 रन तक पहुंचने में सिर्फ़ 25 गेंदें खेलीं.

आखिरी तीन ओवर में पंजाब को जीत के लिए 14 रन बनाने थे. अगले ओवर में मनदीप सिंह ने कमिंस की गेंद पर एक चौका और एक छक्का जड़ा. इस ओवर में कुल 11 रन बने.

19वें ओवर की पहली गेंद पर गेल आउट हो गए. उनका विकेट फर्ग्यूसन को मिला. तब पंजाब की टीम जीत से सिर्फ़ तीन रन दूर थी. पूरन ने 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सिंगल लेकर पंजाब को जीत दिला दी.

केकेआर- 149/9 (20 ओवर)

इसके पहले शुभमन गिल की हाफ सेंचुरी की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 149 रन बनाए. कोलकाता की ओर से गिल के अलावा सिर्फ़ कप्तान इयॉन मोर्गन और लॉकी फर्ग्यूसन ही बल्ले का दम दिखा सके. बाकी कोई बल्लेबाज़ दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सका.

गिल ने 57 रन बनाए. शुरुआती दो ओवर में 10 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद गिल ने कप्तान मोर्गन के साथ 7.5 ओवर में 81 रन जोड़े. मोर्गन ने 25 गेंद में 40 रन बनाए. नवें नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए आए लॉकी फर्ग्यूसन ने 13 गेंद में नाबाद 24 रन बनाए.

पंजाब के लिए मोहम्मद शमी ने तीन, क्रिस जोर्डन और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट लिए. ग्लेन मैक्सवेल और मुरुगन अश्विन को एक-एक विकेट मिला.


















BBC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *