• June 2, 2024 9:09 am

सेना भर्ती 2022 के लिए क्या भारत सरकार ने आयु सीमा में 2 साल की छूट दी है? जानें क्या है नियम

3  नवंबर 2021 | देशभर में भारतीय सेना (Indian Army) के लिए लोगों के मन में बहुत ही सम्मान का भाव रहता है. युवाओं का एक बड़ा तबका सेना में नौकरी के लिए जीतोड़ मेहनत करता है और आर्मी में जाकर देश की सेवा करना चाहता है. बड़े ही जुनून के साथ देशभर के विभिन्न राज्यों के युवा आर्मी में जॉब के लिए लालायित रहते हैं. तभी तो आर्मी में जॉब के लिए जैसे ही वैकेंसी निकलती है, लाखों की संख्या में युवा अप्लाई करते हैं.

इन दिनों सेना भर्ती को लेकर सोशल मीडिया में एक नई जानकारी वायरल हो रही है. एक टीवी न्यूज चैनल के स्क्रीनशॉट के हवाले से दावा किया जा रहा है कि अगले साल यानी 2022 में होने वाली बहाली के लिए आवेदकों को आयु सीमा में 2 साल की छूट दी जा रही है. स्क्रीनशॉट में लिखा हुआ है- सेना भर्ती 2022, नया ​नियम, आयु सीमा में 2 साल की छूट, आर्मी जीडी. यह स्क्रीनशॉट वॉटसऐप पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.

क्या है इस वायरल दावे की सच्चाई?

सोशल मीडिया में वायरल हो रहा यह स्क्रीनशॉट पहली नजर में भले ही किसी न्यूज चैनल पर प्रसारित समाचार लग रहा है, लेकिन इसे गौर से देखेंगे तो संदेह जाता है कि इसे एडिट कर के तैयार किया गया है. इसके फर्जी होने की पुष्टि सरकारी सूचना एजेंसी पीआईबी की फैक्ट चेक टीम ने भी कर दी है.

PIBFactCheck नाम से पीआईबी की एक फैक्ट चेक विंग है, जो सरकार और सरकार से जुड़े विभागों के नाम पर वायरल हो रही गलत सूचनाओं, योजनाओं, भ्रामक जानकारियों और अफवाहों के बारे में पड़ताल करती है. गलत पाए जाने पर उनका खंडन करती है और उसके बारे में सही जानकारी देती है.

इस वायरल दावे के बारे में भी #PIBFactCheck ने ट्वीट कर सच्चाई बताई है. पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट कर लिखा है— “एक तस्वीर में दावा किया गया है कि भारत सरकार ने 2022 की सेना भर्ती के लिए आयु सीमा में 2 साल की छूट दी है. यह दावा फर्जी है. आयु सीमा में ऐसा कोई बदलाव नहीं किया गया है. पीआईबी ने ऐसा कोई फर्जी संदेश या तस्वीर साझा न करने की अपील भी की है.

सेना भर्ती की सही आयु सीमा क्या है?

फर्जी वायरल मैसेज Army-GD के बारे में है, जिसमें आयु सीमा में 2 साल की छूट देने की बात कही गई है, जबकि ऐसी कोई छूट नहीं दी गई है. सेना भर्ती संबंधित आधिकारिक वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in/ पर दी गई जानकारी के मुताबिक, Army-GD के लिए आयु सीमा 17.5 वर्ष से 21 वर्ष है. इसके साथ ही शैक्षणिक योग्यता 45 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास पास है. इस परीक्षा में सभी विषयों में न्यूनतम अंक 33 फीसदी जरूर होने चाहिए. हालांकि गोरखा महिला या पुरुष कैंडिडेट के लिए इसमें 10वीं पास ही काफी है.

Source :-टीवी9 भारतवर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *