• April 27, 2024 12:57 pm

मिस्र में आई.एस.एस.एफ. विश्वकप में निशानेबाजी में भारत को दो स्वर्ण पदक

21 फ़रवरी 2023 | मिस्र के काहिरा में विश्‍वकप निशानेबाजी प्रतियोगिता में भारत ने आज दो स्‍पर्ण पदक जीते। 10 मीटर एयर राइफल मिक्‍स्‍ड टीम और 10 मीटर एयर पिस्‍टल मिक्‍स्‍ड टीम स्‍पर्धा में भारत को यह सफलता मिली।

भारत की नरमदा नितिन राजू और रूद्राक्ष बालासा‍हेब पाटिल की टीम ने फाइनल में हंगरी के एस्‍टर डेनिस और इस्‍टवन पेनी को 6 के मुकाबले 16 अंकों से पराजित कर एयर राइफल मिक्‍स्‍ड टीम में स्‍वर्ण जीता।

10 मीटर एयर पिस्‍टल मिक्‍स्‍ड टीम स्‍पर्धा में भारत की रिधम सांगवान और वरूण तोमर ने सर्बिया की जोराना अरूनोविच और डेमिर मिकेक को 10 के मुकाबले 16 अंक से पराजित किया।

सोर्स :-“वी. के. झा   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *