• April 28, 2024 9:20 am

यूपी से दो विधायक जिताने वाले तीन नेताओं को राज्यसभा भेजना हास्यास्पद’

31 मई 2022 | कांग्रेस ने अपनी पार्टी के 10 नेताओं को राज्यसभा भेजने का एलान किया है। राज्यसभा के लिए 10 नेताओं के नाम की लिस्ट जारी होने के बाद कांग्रेस में बगावत के सुर तेज हो गए हैं। यूपी से आने वाले कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी के नाम पर सबसे ज्यादा विरोध हो रहा है। कांग्रेस ने इमरान प्रतापगढ़ी को महाराष्ट्र से राज्यसभा भेजने की घोषणा की है। इमरान के नाम पर पवन खेड़ा और नगमा भी विरोध जता चुकी हैं।

वहीं, अब नाराज नेताओं की लिस्ट और लंबी होती जा रही है। महाराष्ट्र के काटोल से पूर्व विधायक आशीषराव देशमुख ने प्रदेश कांग्रेस के महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने एक चिट्ठी लिखकर इसकी घोषणा की है। हालांकि, उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस में काम करते रहेंगे।

‘6 लाख वोटों से हारे इमरान को राज्यसभा का टिकट क्यों?’

इमरान प्रतापगढ़ी के नाम पर कांग्रेस नेता विश्वबंधु राय ने भी विरोध जताया है। उन्होंने सोनिया गांधी को एक चिट्ठी भी लिखी है। इस चिट्ठी में उन्होंने कहा, ‘क्या पार्टी आलाकमान सिर्फ दिल्ली दरबारी करनेवालों को ही निष्ठावान और पार्टी को मजबूती प्रदान करने योग्य समझती है?’ उन्होंने आगे कहा कि इमरान प्रतापगढ़ी मुरादाबद लोकसभा सीट से करीब 6 लाख वोट से हार चुके हैं। वह अभी तक नगर निगम का चुनाव भी नहीं जीत सके हैं। अब उन्हें राज्यसभा में भेजा जा रहा है।’

Source;- “जागरण”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *