• May 6, 2024 5:25 am

कुछ ही घंटों में दिल्ली-NCR में होगी बारिश, राजस्थान में गिरेंगे ओले! देश भर के मौसम का नया अपडेट पढ़ें

17 मई 2023 ! देशभर में मौसम लगातार करवटें लेता हुआ नजर आ रहा है, जहां पिछले कई दिनों से लोगों को गर्मी और तपिश का सामना करना पड़ रहा था तो वहीं अब मौसम को लेकर राहत की खबर है. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, भारत की राजधानी दिल्ली समेत देश के अलग-अलग राज्यों में आज (17 मई) बारिश होने की उम्मीद है. सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं और आगे भी मौसम सुहावना बने रहने की संभावना जताई जा रही है.

आईएमडी के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली समेत यूपी, हरियाणा के अलग-अलग जिलों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. पिछले दिनों लोगों को झुलसाने वाली गर्मी का सामना करना पड़ रहा था, जिसके बाद अब लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है, हालांकि 19 मई से एक बार फिर तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है और दोबारा लोग झुलसाने वाली गर्मी से रूबरू हो सकते हैं, जबकि 23 मई से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है.

अगर पहाड़ी क्षेत्रों की बात की जाए तो पर्वतीय क्षेत्रों का भी यही आलम रहने वाला है. मौसम विभाग ने मौसम को लेकर पहले ही येलो अलर्ट जारी कर दिया था कि 17 और 18 मई को तेज गति से हवाएं चलने और हल्की बूंदाबांदी की संभावना बनती दिखाई दे रही है. इसके साथ ही आज सुबह से ही मौसम में ठंडक बनी हुई है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली, उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, मध्य-दिल्ली, पूर्वी दिल्ली और एनसीआर, सोनीपत, रोहतक, खरखौदा (हरियाणा) बड़ौत, बागपत, मेरठ, मोदीनगर, गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़, सियाना, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, जहांगीराबाद (यूपी) और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है .
सोर्स :-“ABP न्यूज़                                             

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *