• May 2, 2024 7:22 am

जयपुर पुलिस को आया मैसेज, लिखा- ‘UP, दिल्ली और राजस्थान में होंगे धमाके’

ByADMIN

Dec 22, 2023 ##prompt times

22 दिसंबर 2023
राजस्थान के जयपुर में पुलिस महकमे में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस के वॉट्स एप हेल्पलाइन नंबर पर एक मैसेज आया. मैसेज में एक अज्ञात शख्स ने एक आतंकी घटना की प्लानिंग की सूचना दी. अज्ञात का कहना था कि उसे किडनैप किया गया है. जिन लोगों ने उसे किडनैप किया है उनके पास विस्फोटक सामान भरा पड़ा है और वह देश के तीन बड़े राज्यों को निशाना बनाकर बम विस्फोट करने वाले हैं.

जानकारी के मुताबिक जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम को वॉट्स एप पर एक मैसेज मिला. इस मैसेज में को जब पुलिसकर्मियों ने पढ़ा तो सभी एक्शन में आ गए. मैसेज की सूचना पुलिस अधिकारियों को दी गई. दरअसल मैसेज एक अज्ञात शख्स की ओर से भेजा गया था और इस मैसेज में लिखा था कि उस शख्स को किडनैप किया गया है. शख्स को किडनैप करने के बाद उसे नहीं पता कि कहां रखा गया है.

तीन राज्यों में होंगे बम ब्लास्ट

इस मैसेज में ये भी लिखा गया कि जिन लोगों ने शख्स को गिरफ्तार किया है वह बहुत खतरनाक लोग हैं और उनके तार सीधे पाकिस्तान से जुड़े हैं. मैसेज में लिखा था कि इन आरोपियों के पास बड़ी मात्रा में आरडीएक्स और हथियार रखे हुए हैं. आने वाले सात दिनों के अंदर यह देश के तीन बड़े राज्यों उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली में विस्फोट कर सकते हैं. इनका प्लान था सिर्फ दिल्ली में ही दो जगह पर, जयपुर में एक जगह और यूपी में भी एक जगह पर भीषण बम ब्लास्ट करना है.

मैसेज से अलर्ट पर पर डिपार्टमेंट

बता दें कि इस मैसेज के बाद डिपार्टमेंट में हड़कंप मच गया, उन्होंने जब जांच कराई तो पता चला कि यह मैसेज जिन नंबर से किया गया है वह एक युवती का है. पुलिस तुरंत भरतपुर की रहने वाली एक युवती के घर पहुंची और मैसेज के बारे में जानकारी हासिल की. वहीं युवती का कहना है कि उसके दोस्त ने उसका मोबाइल हैक किया था फिर यह मैसेज भेजा है. उसे इस बारे में कोई खास जानकारी नहीं है. हालांकि पुलिस को तफ्तीश के बाद यह जरूर पता चल गया है कि यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी है.

सोर्स :- ” TV9 भारतवर्ष    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *