• April 29, 2024 4:58 pm

जामताड़ा टाइप ठगों की आई शामत, एक ऐप ने भेजा 212 को सरकारी ससुराल

ByADMIN

Mar 5, 2024 ##, ##criminal
छत्तीसगढ़ में हुई कुछ क्रिमिनल घटनाओं का विवरण

देशभर में साइबर अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस से मदद ले रही है. इस ऐप की मदद से अभी तक झारखंड में पुलिस ने 212 साइबर ठगों को सरकारी ससुराल भेजा है.  की मदद से पुलिस को ठगों को एग्जैक्ट लोकेशन मिलती है, जिसके बाद पुलिस दबिश देकर इन्हें गिरफ्तार कर रही है.

जामताड़ा का नाम पूरे देश में कहीं भी लेने पर लोगों के जहन में एक ही तस्वीर आती है और वो है साइबर ठगी की. जामताड़ा और उसके आसपास के साइबर ठग झारखंड पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं, क्योंकि ये साइबर अपराधी देशभर में मोबाइल यूजर्स को अपनी बातों में उलझा कर चुटकी में अपना शिकार बना लेते हैं और उन्हें हजारों-लाखों की चपत लगा देते हैं.

लेकिन झारखंड पुलिस ने अब जामताड़ा टाइप साइबर ठगों को ठिकाने लगाने के लिए एक ऐप डेवलप किया है. जिसकी मदद से पुलिस को साइबर ठगों की एग्जैक्ट लोकेशन मिलती है. जिसके बाद पुलिस इनके ठिकानों पर दबिश देकरदबोच लेती है.

किस ऐप से मिल रही है पुलिस को मदद

जामताड़ा टाइप साइबर अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस Pratibimb App की मदद ले रही है. ये ऐप साइबर अपराधियों की सटीक लोकेशन बताता है. पुलिस ने बीते कुछ दिनों में इस ऐप की मदद से कई सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया है और कई साइबर अपराधियों को जेल पहुंचाया है.

कैसे काम करता है 

जब पुलिस को किसी साइबर ठगी की घटना में शामिल आरोपी का मोबाइल नंबर मिलता है, तब इस नंबर को प्रतिबिंब एप में फीड कर दिया जाता है. इसके बाद प्रतिबिंब एप पुलिस को साइबर अपराधी को ट्रैक कर उसके लोकेशन के बारे में पूरी जानकारी देता है. इसके बाद पुलिस की टीम लोकेशन के आधार पर छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लेती है.

50 तरीकों से करते हैं फर्जीवाड़ा, 212 को पहुंचाया जेल

झारखंड पुलिस के अनुसार साइबर अपराधी 50 से ज्यादा तरीकों से साइबर ठगी को अंजाम देते हैं. इसके लिए ये बैंक केवाईसी, नौकरी, लाटरी, सेक्शटार्सन, ऑनलाइन कुरियर, मेडिकल इमरजेंसी, डॉक्टर का नंबर लगाने, न्यूड वीडियो कॉल कर स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर ब्लैकमेल करने के अलावा कई तरीकों को यूज करते हैं.

ऐसे अपराधियों पर शिकंजा कसने में Pratibimb App काफी मददगार सबित हो रहा है और झारखंड पुलिस अभी तक 212 साइबर अपराधियों को दबोचते हुए सलाखों के पीछे भेज चुकी है. वहीं इनके पास से 510 एंड्रायड मोबाइल, 678 सिम कार्ड, 237 पासबुक व एटीएम कार्ड, 10 चेकबुक, 35 पैन कार्ड, 44 आधार कार्ड, 38 बड़े व छोटे वाहन, तीन आइ पैड, तीन लैपटाप व 14, 56, 310 रुपये बरामद कर चुकी है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *