• June 15, 2024 10:36 pm

साइबर स्मार्ट बनाने हेतु जन जागरण शिविर

20 अगस्त 2022 | Be Alert , Be Safe
रायपुर पुलिस के द्वारा  रायपुर शहर  के नागरिकों को साइबर स्मार्ट बनाने हेतु चलाई जा रही मुहिम अंतर्गत आज दिनांक 20 अगस्त 2022 दिन शनिवार समय दोपहर 1;00 पर गोल्डन ग्लोरी सोसाइटी  में जन जागरण शिविर का आयोजन किया गया है।
रेसिडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री प्रमोद अवस्थी से खम्हारडीह पुलिस थाना प्रभारी श्री विजय यादव से हुई चर्चा अनुसार नागरिकों के साथ हो रहे साइबर अपराध व ठगी से उन्हें बचाने हेतु रायपुर पुलिस के द्वारा जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे संचय एजुकेशन सोसायटी व उनकी टीम लगातार इस अभियान में अपना योगदान दे रही है l

 इसी कड़ी में अनुपम नगर कॉलोनी स्थित बापू की कुटिया में खम्हारडीह थाना प्रभारी श्री विजय कुमार यादव व उनके साथ श्री आरवी सिंह, श्री राम वर्मा, श्री दीपक पटेल, श्री महेंद्र दीवान तथा एनजीओ प्रेसिडेंट श्री नरेश मनुजा और उनकी टीम द्वारा उपस्थिति देते हुए सदस्यों को साइबर क्राइम से बचाने हेतु उन्हें महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया गया ।

अतः सदस्यों से अनुरोध है कि रायपुर पुलिस के द्वारा साइबर क्राइम के विरूद्ध चलाए जा रहे इस जन जागरण अभियान में संचय एजुकेशन सोसायटी एवं अधिक संख्या में उपस्थित होकर साइबर टीम द्वारा दिए गये सुझाव से अवगत हुए स्वयं व अन्य लोगों को भी साइबर क्राइम से बचाने में सहयोग प्रदान करने का  आश्वासन दिया ।

संचय एजुकेशन सोसायटी के चेयरमैन  पिंकू घोष , वौइस्  चेयरमैन नरेश  दमोहे , डायरेक्टर एस मनदीप सिंह , तथा सोनू बाग , हिमानी ठाकुर , सोनिया सोनी ,  भारती श्रीवास्तव ,गीतिका वर्मा , प्रीति जोशी, स्वाति माण्डरे ने अपना योगदान दिया |

धन्यवाद।   

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *