• May 8, 2024 8:27 pm

सीट शेयरिंग से पहले JDU का बड़ा बयान, ‘संयोजक क्यों… नीतीश कुमार को बनाएं PM कैंडिडेट’

ByADMIN

Jan 5, 2024 ##prompt times

5जनवरी 2024 ! जेडीयू कोटे से मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता मदन सहनी (Madan Sahni) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को पीएम उम्मीदवार बनाने की मांग कर दी है. इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) में अभी सीट शेयरिंग (Seat Sharing) पर भी बात नहीं हुई उससे पहले ही जेडीयू नेता ने यह बयान देकर सियासी माहौल को गर्म कर दिया है. मदन सहनी गुरुवार (04 जनवरी) को प्रदेश कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे.

सीट शेयरिंग को लेकर जेडीयू नेता मदन सहनी ने कहा कि समय पर सब कुछ हो जाएगा. शुरुआत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के तमाम नेता कहते हैं कि नीतीश कुमार सबसे अनुभवी और योग्य हैं. उनको संयोजक बनाया जाए, जबकि मुख्यमंत्री खुद कई बार कह चुके हैं कि उनको किसी पद की लालसा नहीं है. उसके बाद भी इस तरह का प्रश्न उठाने का कोई औचित्य नहीं है.

मदन सहनी बोले- अनुभवी हैं तो संयोजक क्यों…?’

मंत्री मदन सहनी ने पत्रकारों से बातचीत में आगे कहा कि बिहार के नाते और मंत्रिमंडल के सदस्य होने के नाते हमलोग मानते हैं कि नीतीश कुमार ने प्रदेश में काफी काम किया है. बिहार ही नहीं बल्कि दूसरे प्रदेशों में भी इसका असर देखने को मिला है. चाहे जातीय गणना की बात हो जल जीवन हरियाली की बात हो, बहुत सारे ऐसे स्कीम हैं जिसे दूसरे प्रदेश अपनाते हैं. इसलिए हमलोग ये कहते हैं कि सिर्फ संयोजक क्यों? अगर सबसे अनुभवी हैं तो प्रधानमंत्री पद के लिए भी सबसे योग्य और अनुभवी हैं. चाहे कांग्रेस हो या इंडिया गठबंधन के अन्य नेता हों इस बात को उन्हें स्पष्ट रूप से रखना चाहिए.

संयोजक का काम पहले ही कर चुके हैं नीतीश

मदन सहनी ने यह भी कहा कि किसी के कह देने से कोई प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं हो जाता है. गठबंधन में कई दल हैं. सबको बात रखने का अधिकार है. सामूहिक रूप से निर्णय होगा. मदन सहनी ने कहा कि इंडिया गठबंधन को एक सूत्र में नीतीश कुमार ने बांधा ये किसका काम है? ये संयोजक का काम है. वो तो बिना पद के ही ये काम कर चुके हैं.

सोर्स :-“ABP न्यूज़                                            

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *