• May 18, 2024 2:02 pm

JEE Advanced 2024: एग्जाम सिटी लिस्ट जारी, सूची में जुड़े तीन विदेशी शहर, यहां करें चेक

ByADMIN

May 4, 2024 ##JEE Advanced

जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2024 के लिए एग्जाम सिटी स्लिप रिलीज कर दी गई है. आईआईटी मद्रास ने ये सूची जारी की है. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की जेईई एडवांस्ड परीक्षा में बैठ रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं कि इस बार परीक्षा किन-किन शहरों में आयोजित की जाएगी. इस बार की लिस्ट की खास बात ये है कि आईआईटी मद्रास ने घोषणा की है कि इस बार इंडिया से बाहर तीन शहरों में परीक्षा आयोजित होगी.

कौन से हैं ये तीन विदेशी शहर

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास ने ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन एडवांस्ड के लिए जो एग्जाम सिटी की लिस्ट जारी की है, उसमें तीन विदेशी शहर भी शामिल हैं. इनके नाम हैं – अबू धाबी, दुबई और काठमांडू. आईआईटी मद्रास इस बार इंडिया के बाहर भी परीक्षा आयोजित करेगा.

शहरों की पूरी लिस्ट देखने के लिए आपको जेईई एडवांस्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – jeeadv.ac.in. यहां से लेटेस्ट अपडेट्स और दूसरे डिटेल भी पता किए जा सकते हैं.

8 शहर चुनने होंगे

बता दें कि अभी जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 मई 2024 है. इस तारीख तक फॉर्म भरा जा सकता है और एप्लीकेशन में ये बताना जरूरी है कि आप किस शहर में परीक्षा देने आ सकते हैं.

इसके लिए एक कैंडिडेट को अधिकतम 8 ऑप्शन चुनने होते हैं. कोशिश यही होती है कि उसे पहले विकल्पों में से ही शहर दे दिया जाए पर कई बार ऐसा न संभव होने पर सूची के दूसरे नामों में से सेंटर दिया जाता है.

शहरों की संख्या बढ़ी है

इस बारे में जारी नोटिस में कहा गया है कि पूरी कोशिश यही रहती है कि कैंडिडेट को उसके मन का सेंटर मिल जाए पर ऐसा न होने पर दूसरे शहर परीक्षा देने जाना पड़ सकता है. सेंटर बदलने की प्रार्थना किसी हाल स्वीकार नहीं होगी. इस बार कुल शहरों की संख्या बढ़ी है. सबसे ज्यादा एग्जाम सेंटर (26) आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र में हैं. इसके बाद यूपी में (18) फिर गुजरात और कर्नाटक में (12).

 

 

 

 

 

source abp news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *