• May 17, 2024 8:45 pm

Jharkhand Board Class 12th Result 2024 आज होगा घोषित

झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा के समय पर बड़ी खबर. झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ओर से इंटरमीडिएट का परिणाम सुबह 11 बजे के करीब आ जाएग. साइंस, काॅमर्स और आर्ट्स तीनों स्ट्रीम के नतीजे एक साथ घोषित होंगे. घोषणा के बाद जेएसी की आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in, jacresults.com और jharresults.nic.in पर रिजल्ट देखने के लिए लिंक एक्टिव हो जाएगा.

झारखंड एकेडमिक काउंसिल, रांची के सचिव की तरफ से बोर्ड के रिजल्ट को लेकर नोटिस जारी हुआ है. नोटिस में लिखा है, ‘झारखंड अधिविद्य परिषद्, रांची द्वारा आयोजित वार्षिक इंटरमीडिएट (आर्ट्स, काॅमर्स, साइंस और वोकेशनल) परीक्षा, 2024 के परीक्षाफल का प्रकाशन दिनांक 30 अप्रैल 2024 को सुबह 11 बजे जैक सभागार में किया जाना है.’ बता दें कि पिछले साल झारखंड बोर्ड ने काॅमर्स और आर्ट्स इंटरमीडिएट के नतीजे 30 मई को घोषित किए थे. जबकि साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट 23 मई को ही जारी कर दिया गया था.

JAC 12th Result 2024 ऐसे चेक करें

  • रिजल्ट की घोषणा के बाद JAC की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाएं.
  • होम पेज पर ‘JAC 12th Result 2024’ के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब रोल नंबर और बाकी जरुरी जानकारी दर्ज कर सबमिट करें.
  • स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

कितने स्टूडेंट्स ने दी थी 12वीं की परीक्षा?

झारखंड बोर्ड 2024 परीक्षा में कुल 7,66,500 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इनमें से 4,21,678 स्टूडेंट्स मैट्रिक परीक्षा में और 3,44,822 छात्र-छात्राएं इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल थे. झारखंड बोर्ड इंटर की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू होकर 24 फरवरी 2024 तक राज्य के विभन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.

12वीं से पहले झारखंड बोर्ड ने 19 अप्रैल को 10वीं के नतीजे घोषित किए थे. मैट्रिक में कुल 90.39 फीसदी लड़कियां और लड़के पास हुए हैं. झारखंड बोर्ड 12वीं की परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को हर विषय में और कुल मिलाकर कम से कम 33 प्रतिशत नंबर प्राप्त करने होंगे. अगर कोई एक या दो विषयों में फेल होता है तो उन छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा.

 

 

 

 

 

 

source tv9 bharatvarsh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *