• May 15, 2024 5:10 pm

भारत में खालिस्तानियों पर लगाम लगाने की बात कर रहे थे जस्टिन ट्रूडो, उधर SFJ कनाडा में करवा रहा था जनमत संग्रह

ByADMIN

Sep 11, 2023 ##prompt times

सितम्बर 11 2023 ! भारत में आयोजित जी-20 शिखर सम्मलेन में पीएम मोदी ने अपने कनाडाई समकक्ष जस्टिन ट्रूडो को कनाडा में चरमपंथी तत्वों द्वारा जारी भारत विरोधी गतिविधियों के बारे में अवगत कराया. इस दौरान टूडो ने भी आश्वासन दिया कि वह इस तरह के  हिंसक प्रदर्शन पर लगाम लगाएंगे. लेकिन भारत में जब पीएम मोदी और जस्टिन ट्रूडो के बीच खालिस्तानी अलगाववादियों पर लगाम लगाने की बता चल रही थी, ठीक उसी वक्त कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में खालिस्तानी समर्थक अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने में लगे हुए थे.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अलगाववादी समूह सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने रविवार को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के एक गुरुद्वारे में जल्दीबाजी में खालिस्तान जनमत संग्रह कराया. मतदान सरे शहर के गुरु नानक सिख गुरुद्वारे में हुआ. बता दें कि यह वही गुरुद्वारा है, जिसके प्रमुख  नेता हरदीप सिंह निज्जर थे, जिनकी 18 जून को पार्किंग स्थल में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

गौरतलब है कि अलगाववादी समूह सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने निज्जर की हत्या के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया है, हालांकि मामले की जांच कर रही एकीकृत मानव वध जांच टीम (आईएचआईटी) ने इस संबंध में न तो किसी को गिरफ्तार किया है और न ही हत्या के पीछे किसी मकसद को जिम्मेदार ठहराया है.

सोर्स :-“ABP न्यूज़                                            

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *