• June 4, 2024 12:48 am

अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए न्यूजीलैंड लौटेंगे केन विलियमसन, आखिरी लीग मैच नहीं खेलेंगे

दिनांक 18 मई 2022|IPL-15 के प्लेऑफ में पहुंचने की सनराइजर्स हैदराबाद की उम्मीदें पहले ही बहुत कम हैं और इस बीच उसे एक बड़ा झटका लगा है। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला नहीं खेलेंगे। वे अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए वापस न्यूजीलैंड लौट रहे हैं। इसकी पुष्टि बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने की। हैदराबाद को अपना आखिरी मुकाबला 22 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है।

केन की जगह भुवनेश्वर या पूरन कर सकते हैं टीम की कप्तानी

केन विलियमसन की अनुपस्थिति में हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार या निकलस पूरन में से कोई एक टीम की कप्तानी कर सकता है। भुनेश्वर कुमार पहले भी टीम की कप्तानी कर चुके हैं। वहीं निकलस पूरन को हाल ही में वेस्टइंडीज टीम का लिमिटेड ओवर्स टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था।

केन टीम से वापस जुड़ेंगे या नहीं, ये टीम के प्लेऑफ में पहुंचने पर निर्भर करेगा

केन विलियमसन टीम से वापस जुडने के लिए IPL के बायो-बबल में वापस लौटेंगे या नहीं ये काफी हद तक हैदराबाद के प्लेऑफ में पहुंचने पर निर्भर करेगा। हालांकि, इसकी संभावना काफी कम है। फिलहाल हैदराबाद पॉइंट्स टेबल में 13 मैचों में 12 अंकों के साथ 8वें स्थान पर है। उसका रन रेट भी नेगेटिव है, जिसको देखते हुए टीम की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें काफी कम हैं।

केन के लिए भुलाने वाला रहा है IPL का ये सीजन

न्यूजीलैंड के केन विलियमसन का प्रदर्शन IPL के इस सीजन में खास नहीं रहा है। टीम की कप्तानी करते हुए उन्होंने 13 मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ 216 रन निकले हैं। इस सीजन में वे सिर्फ एक फिफ्टी लगा सके हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी मात्र 93.51 का रहा है। टूर्नामेंट में अक्सर ऊपर आकर बल्लेबाजी करने वाले केन ने खराब फॉर्म के चलते मुंबई के खिलाफ मैच में अपने आपको बैटिंग ऑर्डर में डिमोट भी किया था।

SOURCE-दैनिक भास्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *