• May 5, 2024 7:07 pm

चेहरा ही नहीं हाथ-पैरों को भी रखिए साफ, घर पर बनाइए असरदार बॉडी स्क्रब्स और फिर देखिए कमाल

 14 अप्रैल 2023 स्किन केयर सिर्फ चेहरे के लिए ही नहीं बल्कि हाथ-पैरों को भी साफ और चमकदार बनाए रखने के लिए जरूरी होता है. यहां जानिए किस तरह बॉडी स्क्रब बना सकते हैं

त्वचा को स्क्रब करने से उससे गंदगी की परत छूट जाती है. स्किन की सतह पर जमी हुई डेड स्किन सेल्स निकलती हैं तो स्किन केयर प्रोडक्ट्स भी त्वचा बेहतर तरीके से सोखती है और इन प्रोडक्ट्स का असर भी बढ़ता है. बॉडी स्क्रब  की बात करें तो ये इतने ही जरूरी हैं जितने की फेस स्क्रब होते हैं. लेकिन, बाजार में बॉडी स्क्रब की कीमत फेस स्क्रब से तीन या चार गुना तक ज्यादा होती है. ऐसे में आप खुद घर पर भी बॉडी स्क्रब बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं. इन स्क्रब का असर बाजार के स्क्रब से अच्छा ही दिखता है और स्क्रब करने पर त्वचा साफ, दमकती हुई और कोमल भी बन जाती है

आसानी से बनकर तैयार होने वाले नारियल तेल और ब्राउन शुगर के बॉडी स्क्रब को इस्तेमाल करने पर स्किन बेहतर तरीके से एक्सफोलिएट हो पाती है. इसे आप हाथ, पैरों और पीठ या कमर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस स्क्रब को बनाने के लिए एक कप ब्राउन शुगर में आधा कम नारियल का तेल डालें और इसे मिलाकर स्किन पर हल्के हाथ से मलकर धो लें. स्क्रब धो लेने के बाद मॉइश्चराइजर लगाना ना भूलें.

सोर्स : NDTV इंडिया” 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *