• May 6, 2024 8:44 am

आईसीएसई की टॉपर दून की तन्वी से जानिए सफलता का राज

18जुलाई 2022 देहरादून के डालनवाला स्थित ब्राइटलैंड स्कूल की छात्रा तन्वी शर्मा ने आईसीएसई की दसवीं कक्षा के परिणाम में पूरे देश में दूसरा स्थान हासिल किया है। उन्होंने 99.6 फीसदी अंक हासिल किए हैं। तीसरे स्थान पर इसी स्कूल के स्वास्तिक पंत (99.4 फीसदी) रहे हैं। वेल्हम गर्ल्स की कीया अग्रवाल ने भी 99.4 फीसदी अंकों के साथ देश में तीसरी रैंक हासिल की है।

ब्राइटलैंड स्कूल में कुछ छह छात्रों के 99 फीसदी अंक हैं। 18 छात्र-छात्रएं 98 प्रतिशत से ऊपर हैं। 60 छात्र-छात्राएं 95 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल करने में कामयाब रहे। स्वास्तिक पंत ने 99.4 फीसदी, इशान चौहान 99.2 फीसदी, समृद्धि तिवारी, यथार्थ अय्यर, तनिष्क ने 99 फीसदी, हिमांश आजाद, अभिनव ओझा ने 98.8 फीसदी, अफिफा, यश गुसाईं, वेदांत नेगी ने 98.6 फीसदी अंक हासिल किए। स्कूल के शत प्रतिशत परिणाम पर प्रिंसिपल पुष्पा थपलियाल ने सभी को बधाई दी है।

सिर्फ चार घंटे पढ़ाई में तन्वी ने मार लिया मैदान
देहरादून। ब्राइटलैंड की तन्वी शर्मा ने दसवीं की कक्षा में देश में दूसरा स्थान पाकर दून का नाम रोशन किया है। तन्वी को बिल्कुल भी ये उम्मीद नहीं थी कि उन्हें देश की टॉप रेंक में जगह मिलेगी। वह सिर्फ चार घंटे ही पढ़ाई करती है। तन्वी ने बताया कि घर पर पढ़ाई को लेकर उन पर कोई प्रेशर नहीं डाला जाता। उन्होंने सेल्फ स्टडी के जरिए पढ़ाई की है। जितना स्कूल में पढ़ाया जाता उसे ठीक से रीविजन कर अपनी तैयारी को अंजाम देती रही। ट्यूशन के बजाय टीचरों के पढ़ाए हुए पर पूरे ध्यान से नोट्स बनाए। तन्वी के पिता डा. अजय शर्मा नौसेना में एनेस्थिसियोलॉजिस्ट हैं। जबकि मां डा.अमरदीप कौर एश्लेहॉल में दृष्टि आई इंस्टीट्यूट में डॉक्टर हैं। उनका परिवार मूलरूप से हिमाचल के शिमला का रहने वाला है। पहले वे लोग मुंबई रहते थे। तीन साल पहले ही दून शिफ्ट हुए हैं। डा. अमरदीप ने बताया कि मिड सेशन में दून आकर ब्राइटलैंड में एडमिशन लिया और पढ़ाई पर फोकस हो गई। तन्वी पीसीएम लेकर मेडिकल की तैयारी करना चाहती है। तन्वी काफी खुशमिजाज है और हमेशा दूसरों की मदद को तत्पर रहती है। उनके परिवार के लिए तन्वी बहुत लकी चार्म हैं। इस खुशी के मौके पर डालनवाला स्थित घर में सिर्फ वही दोनों हैं जबकि पिता डा.अजय इस समय मुबंई अपनी पोस्ट पर हैं। देर शाम को जबसे रिजल्ट आया तब से वह वीडियो कॉल पर लगातार अपने परिजनों से बात करने में व्यस्त हैं।

Source;-“हिंदुस्तान”  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *